छात्रसंघ की ओर से गणतंत्र दिवस पर होगा शानदार आयोजन

ALLAHABAD: लोकतंत्र की पाठशाला छात्रसंघ के गठन का उद्देश्य

छात्रों की बेहतर नुमाइंदगी पेश करना है। लेकिन पिछले लम्बे समय से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में निर्वाचित छात्रसंघ अपने उद्देश्यों से भटक कर आपस में ही लड़ता भिड़ता नजर आ रहा है। मंडे को सभी एक मंच पर आए और गणतंत्र दिवस पर शानदार आयोजन कराने का निर्णय लिया।

वीसी होंगे चीफ गेस्ट

मंडे को जब छात्रसंघ के पदाधिकारी एक मंच पर आए और सारे गिले शिकवे भुलाकर गणतंत्र दिवस को साथ में सेलिब्रेट करने का फैसला लिया तो माहौल बदल गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक मंत्री समेत फैकेल्टी रिप्रजेंटेटिव्स के साथ बैठक हुई। महामंत्री सिद्धार्थ सिंह गोलू बैठक में शामिल नहीं हुए। तय किया गया कि छात्रसंघ भवन पर सुबह 11:30 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वाइस चांसलर प्रो। आरएल हांगलू, एक्स। वीसी प्रो। एनआर फारूकी एवं दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो। जटाशंकर शामिल होंगे।

एयू की ओर भी होगा सम्मान समारोह

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मेधावी छात्र/छात्राओं, दक्ष अध्यापकों, कर्मचारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को सम्मानित करेगा। इसके लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन सीनेट हॉल में 26 जनवरी को अपरान्ह 11:30 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर 58 छात्र/छात्राओं, 09 अध्यापक, 04 कर्मचारी एवं 03 गणमान्य नागरिकों को कुलपति प्रो। आरएल हांगलू द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

शिक्षकों में यह सम्मान संस्कृत के प्रो। एचडी शर्मा एवं प्रो। केजे नसरीन, एजुकेशन के प्रो। केएस मिश्रा, बॉटनी के प्रो। अनुपम दीक्षित, बिहेविरल एंड काग्नेटिव साइंस के प्रो। एन श्रीनिवासन, अर्थ एंड प्लैनेटिरी साइंस के प्रो। जेके पति, केमेस्ट्री की डॉ। वंदना सिंह, बायोकेमेस्ट्री के प्रो। एसआई रिजवी एवं मेडुअल हिस्ट्री के डॉ। आलोक प्रसाद को दिया जाएगा। जिन तीन गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उनमे डॉ। सुचेता गोविन्दी, जस्टिस पीकेएस बघेल एवं डॉ। जितेन्द्र कुमार जैन शामिल हैं।