JAMSHEDPUR: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में जैक बोर्ड द्वारा 11वीं का प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर छात्र आजसू ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कॉलेज में भौतिकी, रसायन, गणित की परीक्षा के दिन ही प्रश्न पत्र सुबह आठ बजे वाट्सएप में आउट हो चुका था। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के आइएससी प्रथम वर्ष का एक वाट्सएप गु्रप है, जिनमें सबसे पहले प्रश्न पत्र सुबह 8 बजे ही आ गये थे। इसके बाद छात्रो ने अपनी परीक्षा दी। यह जानकारी छात्र आजसू को होने के बाद पूरा छात्र आजसू ने आंदोलन किया। छात्र आजसू के कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष हेमंत पाठक व प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य की शिक्षा मंत्री को अपना पक्ष रखना चाहिए। इस दौरान दीपक पांडेय, राकेश सिंह, रंजन दास, मनोज कुमार, मुन्ना कुमार, प्रमाणिक चंद्र महतो, सुंदर कुमार, फुदान सोरेन आदि उपस्थित थे।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 के बाद

कोल्हान विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों को एजीपी की सुविधा प्रदान करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 26 अप्रैल के बाद होगी। तय मानक के अनुसार छठा पुनरीक्षित वेतन मान प्राप्त करने वाले शिक्षक को यह लाभ अपने अर्हकारी सेवाकाल में एक ओरिएंटेशन कोर्स तथा एक रिफ्रेशर कोर्स अथवा दो से तीन सप्ताह का समर कोर्स एवं यूजीसी द्वारा निर्धारित अन्य अर्हता पूरी करने पर मिलेगा। 30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी किए जाने की संभावना है।