-कॉलेज के मेन गेट पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की भी होगी तैनाती

-कैंपस में छात्र संगठनों के बीच आपसी विवाद, हंगामा व विरोध-प्रदर्शन से कामकाज पर पड़ रहा असर

RANCHI : रांची कॉलेज में शुक्रवार से बिना यूनिफॉर्म के स्टूडेंट्स की एंट्री नहीं होगी। सुरक्षा के लिहाज से मेन गेट पर पुलिस तैनात रहेगी। कैंपस में विभिन्न छात्र संगठनों के बीच आपसी विवाद, हंगामा व विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला किया है। प्रिंसिपल डॉ यूसी मेहता ने बताया कि छात्र संगठनों की कैंपस में दखलअंदाजी से कॉलेज के कामकाज पर असर पड़ रहा है। इस वजह से स्टूडेंट्स को बिना यूनिवर्सिटी के कॉलेज में एंट्री नहीं देने के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है। इस बाबत रांची पुलिस के अधिकारियों के साथ सहमति बन चुकी है।

यह है मामला

पिछले दो दिनों से कॉलेज कैंपस एबीवीपी, जेसीएम और एनएसयूआई का 'अखाड़ा' बना हुआ है। इन छात्र संगठनों के बीच के विवाद से कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है। गुरुवार को एनएसयूआई और जेसीएम ने प्रिंसिपल को बताया कि एबीवीपी यहां सदस्यता अभियान चला रही है। छात्रों से जबरन सदस्यता शुल्क वसूला जा रहा है। आजसू ने भी कॉलेज में एबीवीपी की एक्टिविटीज पर रोक लगाने की मांग की। दूसरी तरफ एबीवीपी के अटल पांडेय और शशांक राज ने कहा कि कॉलेज के गेट के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को किसी भी क्लासरुम में घुसकर स्टूडेंट्स को मेंबर नहीं बनाया गया है।