i exclusive

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कहा जिन्हें नहीं मिली सीट वे वापस ले लें अपना ड्रॉफ्ट

AKTU 16 जुलाई को करेगा सीट एलाटमेंट, 19 जुलाई से शुरू होगा चौथा राउंड

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी स्कूलों में विशेष प्रशिक्षण देकर नियुक्ति पर रोक क्या लगी, इस कोर्स के बुरे दिन आ गए हैं। स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाले परीक्षार्थी तो सीटों से ज्यादा थे। लेकिन, अब स्थिति यह है कि सीटों के बराबर भी छात्र नहीं मिल रहे हैं। तीन राउंड काउंसिलिंग और फिर पूल काउंसिलिंग के बाद भी छात्रों का ठंडा रिस्पांस देखकर परीक्षा आयोजित करने वाली लखनऊ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सीधे प्रवेश का ऑफर दे दिया है। इससे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि जब सीधे ही प्रवेश देना था तो स्टेट लेवल पर परीक्षा के आयोजन की जरूरत क्या थी।

बीएड में एडमिशन के हालात

फ‌र्स्ट फेज में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग लम्बे समय तक करवाई गई

अब भी प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा सीटें खाली

पूल काउंसिलिंग का भी कोई बड़ा इम्पैक्ट सामने नहीं आया

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों को कॉलेजेस में डायरेक्ट एडमिशन का मौका दे दिया है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दिशा- निर्देश में कहा गया है कि रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये सत्र 2017 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी सीधे अपने इच्छित विकल्प के अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करेंगे

महाविद्यालय बीएड में प्रवेश मेरिट के क्रम में करेंगे

कॉलेजेस तीन दिन के अंदर यह कार्य पूरा करेंगे। इसके बाद किसी को कोई प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा

अभ्यर्थियों को प्रवेश कॉलेज में प्रोविजनल दिया जायेगा

सभी प्रवेशार्थियों की सूची शासन व लखनऊ विवि को भी भेजना होगा

पूल काउंसिलिंग में जिन्होंने 51,250 रुपये का बैंक ड्राफ्ट दिया है और जिन्होंने 5000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट फ‌र्स्ट फेज में काउंसिलिंग केन्द्र में जमा किया है। वे सेंटर से जाकर इसे वापस ले लें। इसके लिये 16 जुलाई तक का समय दिया गया है।

बीएड काउंसिलिंग से जुड़े तथ्य

1,95,512

प्रदेश में सीटों की संख्या

2335

बीएड कॉलेजेस की संख्या

4,15,406

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी

3.50

लाख मेरिट तक के छात्र बुलाए गए थे फ‌र्स्ट फेज की काउंसिलिंग में

28

जून तक चली थी पांच जून को शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया

1,32,690

छात्रों को एलॉट की गई सीट

62788

खाली सीटों के लिए कराई गई पूल काउंसिलिंग

13

जुलाई को घोषित किया गया 7 से दस जुलाई के बीच चली पूल काउंसिलिंग के बाद सीट एलॉटमेंट

इसमें 3,50,001 से 4,15,406 स्टेट रैंक तक के अभ्यर्थी हुये शामिल।

33 सेंटर पर करवायी गई थी पूल काउंसिलिंग

काउंसिलिंग केन्द्र से वे अभ्यर्थी अपना ड्राफ्ट वापस ले सकते हैं। जिन्हें सीट एलाट नहीं हो सकी है। अभ्यर्थियों को डायरेक्ट एडमिशन के निर्देश दिये गये हैं। इसकी सूचना कॉलेजेस के नोटिस बोर्ड पर भी देखी जा सकती है।

-गोविन्द बिहारी मिश्रा,

काउंसिलिंग कोआर्डिनेटर