आईआईटी का फायदा

इस टेस्ट की काबिलियत ये है कि स्टूडेंट्स को इस बात का पता चल जाएगा कि वह किस फील्ड में बेहतर साबित हो सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने टेस्ट का फॉर्म भरा है, वे 5 फरवरी, वेंस्डे को अपने स्कूल जरूर जाएं। टेस्ट दो सेक्शन में है। फस्र्ट सेक्शन मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट है तो दूसरा सेक्शन एप्टीट्यूड टेस्ट है।

15 मिनट और 40 क्वेश्चन

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट का फस्र्ट सेक्शन मल्टीपल इंटेलीजेंस टेस्ट है। इसमें स्टूडेंट्स को 40 क्वेश्चन सॉल्व करने होंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ 15 मिनट दिए जाएंगे। इस सेक्शन में कॉमन क्वेश्चन होंगे, जिनके बारे में आप क्या सोचते हैं। इस बारे में जवाब देना होगा। एग्जाम के दोनों ही सेक्शन के क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव होंगे।

डेढ़ मिनट में दिखेगा टैलेंट

बीएचयू और जागरण ग्रुप की ओर से ऑर्गनाइज इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट में सिटी के होनहार अपना दम दिखाने को तैयार है। टेस्ट को लेकर जहां स्टूडेंट्स काफी उत्साहित है, वहीं वे एग्जाम की प्रिपरेशन के साथ खुद का माइंड भी शार्प कर रहे है। क्योंकि एग्जाम में एक-एक मिनट की वैल्यू है। स्टूडेंट्स को डेढ़ मिनट में अपना टैलेंट दिखाना होगा। 90 मिनट के टाइम में स्टूडेंट्स को सेकेंड सेक्शन एप्टीट्यूड टेस्ट के 150 क्वेश्चन सॉल्व करने हंै। इसमें आईक्यू लेवल, मैथ, जनरल नॉलेज, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के क्वेश्चन होंगे। टेस्ट में आईक्यू लेवल के 50 क्वेश्चन, जनरल नॉलेज के 40 क्वेश्चन, मैथ के 30 क्वेश्चन, फिजिक्स के 10 क्वेश्चन, केमेस्ट्री के 10 क्वेश्चन और बायोलॉजी के 10 क्वेश्चन होंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

-स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए फिक्स टाइम से 15 मिनट पहले से रेडी रहें।

-अपने साथ एडमिट कार्ड लाना मस्ट है।

-ओएमआर सीट को ब्लू या ब्लैक पेन से ही भरना है।

-रफ वर्क के लिए क्वेशचन पेपर में ही जगह मिलेगी।

इन स्कूल्स में होगा आज आईआईटी टेस्ट

-कॉर्मल इंटर कॉलेज

-स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

-लिटिल फ्लावर स्कूल

-आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

-जेपी एजुकेशन एकेडमी

-सेंट जोसेफ स्कूल खोराबार

-सेंट्रल एकेडमी

-डिवाइन पब्लिक स्कूल

-आर्मी पब्लिक स्कूल

-सेंट जोसेफ स्कूल, गोरखनाथ

-सेंट मेरी कॉर्मल इंटर कॉलेज

-आरपीएम एकेडमी

-लिटिल स्टार एकेडमी

-द पिलर्स पब्लिक स्कूल

-एयर फोर्स स्कूल

-नवल्स एकेडमी, कुसम्ही

-नवल्स एकेडमी, राप्ती नगर

-द बेस पब्लिक स्कूल

-एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी

-सेंट जेवियर्स स्कूल

-अलमा मैटर स्कूल

-सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल

-संस्कृति पब्लिक स्कूल

-ज्योति वल्र्ड स्कूल

-सरस्वती शिशु मंदिर

-स्प्रिंगर लॉरेटो गल्र्स स्कूल

-उर्मिल यूनिक सेंट्रल एकेडमी

-नवल्स एकेडमी, बक्शीपुर

-एसएस एकेडमी

National News inextlive from India News Desk