40 हजार की दौड़

यूपी बोर्ड के एग्जाम में इंटर के करीब 39 हजार स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। लास्ट ईयर के रिजल्ट को देखते हुए एनालिसिस करें तो करीब 35 से 36 हजार स्टूडेंट्स के पास होने की उम्मीद है। वहीं आईएससी और सीबीएसई के इंटर पासआउट स्टूडेंट्स को जोड़ लें तो एडमीशन के लिए करीब 39 से 40 हजार स्टूडेंट्स की भीड़ तैयार हो जाएगी। इनमें से अधिकांश की नजरें सिटी के प्रमुख कॉलेजेज पर टिकी हुई हैं। इनमें से भी बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे रेग्युलर कोर्सेज में एडमीशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा होती है। सिटी के कॉलेजेज में भी प्रमुख रूप से यही कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं। हर साल इतनी संख्या में स्टूडेंट्स को एडमीशन के लिए मैनेज करना कॉलेजेज के लिए पहाड़ खोदने के बराबर होता है।

Students ज्यादा seats कम

डिस्ट्रिक्ट में आरयू से एफिलिएटेड करीब 30 से ज्यादा कॉलेजेज हैं जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे रेगुलर कोर्सेज के अलावा यूजी के बीबीए और बीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज भी कंडक्ट कराए जाते हैं। इनमें से मेन सिटी में करीब एक दर्जन कॉलेजेज स्थित हैं। पासआउट अधिकांश स्टूडेंट्स के प्राइम टार्गेट पर सिटी के मेन कॉलेजेज ही हैं। एक अनुमान के मुताबिक इन कॉलेजेज के कोर्सेज की सीटें के मुकाबले पासआउट स्टूडेंट्स की संख्या 5 गुने से भी ज्यादा होगी। ऐसे में एडमीशन प्रोसेज स्टार्ट होने के बाद कॉलेजेज पर स्टूडेंट्स का दबाव बढऩा लाजमी है।

15 जून से admission शुरू!

सिटी के सभी कॉलेजेज ने एडमीशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन वे अभी यूपी बोर्ड के क्लास 12 का रिजल्ट डिक्लेयर होने का वेट कर रहे हैं। इंटर का रिजल्ट 5 जून को डिक्लेयर किया जाएगा। सभी स्कूल्स करीब 15 जून से एडमीशन प्रोसेज स्टार्ट कर देंगे और जून के लास्ट में आवेदन मंगाने की प्रक्रिया को क्लोज कर देंगे। वहीं जुलाई सेकेंड वीक तक अधिकांश कॉलेज ने एडमीशन प्रोसेज क्लोज करने का खाका तैयार किया है। हालांकि इस बार एडमीशन प्रोसेज यूनिवर्सिटी के थ्रू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत होंगे। इस लिहाज से देखें तो यूपी बोर्ड का रिजल्ट डिक्लेयर होते ही एडमीशन की दौड़ शुरू हो जाएगी जो जुलाई के सेकेंड वीक में फिनिश लाइन तक पहुंच कर खत्म हो जाएगी।

State के बाहर भी निगाहें

अब तक डिक्लेयर हुए रिजल्ट में बेहतर माक्र्स गेन कर चुके स्टूडेंट्स की निगाहें स्टेट के बाहर के कॉलेजेज पर टिकी हुई हैं। स्टेट के बाहर के प्रॉमिनेंट कॉलेजेज उनकी टॉप प्रॉयोरिटी की लिस्ट में हैं। उन्होंने इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स ने लास्ट ईयर के कट ऑफ लिस्ट को गंभीरता से स्टडी किया है.    ज्यादातर स्टूडेंट्स की नजर दिल्ली के कॉलेजेज पर हैं। जो टॉपर्स हैं वे तो स्टेट के बाहर ही एडमीशन लेने की फिराक में हैं। ऐसे स्टूडेंट्स अपने करियर से समझौता नहीं करना चाहते। किसी भी कॉस्ट में वे दिल्ली के कॉलेजेज को ही प्रियॉरिटी पर रखे हुए हैं। बाहर के कॉलेजेज में एडमीशन लेने का मोटिव बस इतना है कि वे अपने करियर को कॉलेज लेवल पर ही फिनिशिंग टच देना चाहते हैं। जो एक्सपोजर चाहिए वे उन कॉलेजेज में ही ढूंढ रहे हैं।

इम्प्लॉयमेंट अपॉच्र्युनिटी प्राइम पर

जिन स्टूडेंट्स के टार्गेट पर स्टेट के बाहर के कॉलेजेज हैं उनका मोटिव एडवांस कोर्स और इम्प्लॉयमेंट अपॉच्र्युनिटी है। सिटी के कॉलेजेज में मार्केट के डिमांड के अनुसार एडवांस कोर्सेज की काफी कमी है। खासकर ऑनर्स कोर्सेज की। वहीं सिटी कॉलेजेज में यूजी लेवल पर ही इम्प्लॉयमेंट अपोर्टूनिटी न के बराबर हैं। जबकि दिल्ली के कॉलेजेज में कोर्सेज इतने अपडेट होते हैं कि अधिकांश स्टूडेंट्स यूजी की पढ़ाई खत्म करने के बाद ही जॉब में लग जाते हैं।

UP Students के students face कर सकते हैं problem

हर साल बेहतर रिजल्ट डिक्लेयर होने से स्टूडेंट्स की टेंशन बढऩे लगी है। उन्हें कट ऑफ हाई होने की चिंता सताने लगी है। एक एवरेज के मुताबिक यूजी के सभी कोर्सेज में एडमीशन 60 परसेंट तक आते-आते ही क्लोज हो जाता है। वहीं सबसे ज्यादा मारामारी साइंस में होती है। इस कोर्स में एडमीशन तो 70 परसेंट माक्र्स से पहले ही बंद हो जाता है। इससे सबसे ज्यादा प्राब्लम यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को फेस करनी पड़ेगी। लास्ट ईयर के रिजल्ट की ही बात करें तो महज डेढ़ हजार स्टूडेंट्स ने ही ऑनर्स के साथ रिजल्ट क्लियर किया। वहीं इसके मुकाबले दूसरे बोड्र्स में 75 परसेंट से ज्यादा माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होती है।

प्रवेश प्रक्रिया

डॉ भीमराव अंबेडकर आगरा यूनिवर्सिटी

15 जुलाई से शुरू होगा यूजी एडमीशन प्रोसिजर, मेरिट पर होंगे दाखिले।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी

21 मई से यूजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमीशन प्रोसिजर शुरू। 10 जून फार्म भरने की लास्ट डेट। एंट्रेस एग्जाम

से होंगे एडमिशन।

चौधरी चरण सिंह मेरठ यूनिवर्सिटी

यूजी का एडमीशन प्रोसिजर फिलहाल शुरू नहीं। 15 जुलाई के बाद शुरू होंगे दाखिले। एडमीशन प्रोसिजर मेरिट बेस्ड।

लखनऊ यूनिवर्सिटी

20 मई से यूजी में एडमीशन प्रोसिजर शुरू। पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन एडमीशन प्रोसेस को फॉलो किया गया। 10

जून फार्म भरने की आखिरी डेट। दाखिले मेरिट पर होंगे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी

पांच जून से यूजी में दाखिले के लिए शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। फार्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में होंगे

अवेलबेल। हाईएस्ट मेरिट पर होंगे दाखिले।

National News inextlive from India News Desk