-Vishveshwara नाम से बने बैंड के पहले गाने को अपलोड करने के कुछ ही देर बाद मिले सैंकड़ों हिट्स

-डीएवी और सेंट मेरीज के स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया है बैंड

JAMSHEDPUR: सिटी में टैलेंट की कमी नहीं। यहां के यंगस्टर्स ने ऐसा कई बार साबित किया है। एक बार फिर स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया है। डीएवी और सेंट मेरीज स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए बैंड 'विश्वेश्वरा' के पहले गाने 'प्यार कर' ने धूम मचा दी है। यूट्यूब पर अपलोड करने के कुछ ही देर बाद इसे सैंकड़ों हिट्स और लाइक्स मिल गए। इस टीम में 6 मेंबर्स हैं, जिनमें पांच डीएवी और एक सेंट मेरीज का स्टूडेंट है। टीम मेंबर्स में राजदीप मुखर्जी, रोहित कुमार, अनिकेत झा, हिमांशु प्रसाद, शुभम घोष और अमन प्रकाश शामिल हैं। लिरिक्स है सुष्मा शर्मा का। डायरेक्टर हैं अमन और आवाज दी है राजदीप ने।

----------

एमजीएम में हिमोफीलिया के जांच की सुविधा जल्दी ही

JAMSHEDPUR: हिमोफीलिया सोसाइटी जमशेदपुर चैप्टर द्वारा रविवार को साकची स्थित बंगाल क्लब में व‌र्ल्ड हिमोफीलिया डे के उपलक्ष्य में प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ एसी अखौरी और गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर डॉ रंजू पोद्दार मौजूद थे। इस मौके पर डॉ एसी अखौरी ने कहा कि एमजीएम में जल्द ही जेनेटिक विंग की शुरुआत की जाएगी और वहां जल्द से जल्द हिमोफीलिया के जांच की सुविधा शुरू करने का प्रयास भी किया जाएगा। हिमोफीलिया सोसाइटी के सेक्रेटरी सौमित्र हाजरा ने कहा कि सोसाइटी की तरफ से वीमेंस ग्रुप और यूथ ग्रुप भी बनाया गया। वहीं हिमोफीलिया से पीडि़त तीन गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए तीन-तीन हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की गई। प्रोग्राम में हिमोफीलिया सोसाइटी जमशेदपुर चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ अमित मुखर्जी, वालंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुनिल मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।