- हाईस्कूल मैथमेटिक्स और इंटरमीडिएट इकोनॉमिक्स का दोबारा होगा एग्जाम

आगरा। सीबीएसई की घोषणा ने स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ा दी है। हाल ही में एग्जाम देकर रिलेक्स हुए स्टूडेंट्स को अब फिर पढ़ाई में जुटना होगा। बोर्ड ने हाईस्कूल मैथमेटिक्स और इंटरमीडिएट इकोनॉमिक्स की परीक्षा कैंसिल कर दी है। दोनों सब्जेक्ट का एग्जाम अब दोबारा कंडक्ट कराया जाएगा। हालांकि अभी बोर्ड द्वारा डेट जारी नहीं की गई है।

जल्द जारी होगी नई डेट

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के दौरान दिल्ली में पेपर आउट का हल्ला मचा था। इस मामले में एजेंसियों की जांच भी जारी है। अब सीबीएसई ने हाईस्कूल मैथमेटिक्स और इंटरमीडिएट इकोनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा कराने का फैसला लिया है। जल्द ही एग्जाम के लिए डेट भी डिक्लेयर की जाएगी। एग्जाम कैंसिल होने से स्टूडेंट्स का पूरा प्लान बिगड़ गया है। कोई कंप्टीशन क्लासेस ज्वॉइन करने की तैयारी में था, तो कोई घूमने जाने वाला था। सेंट एंड्रूज में पढ़ने वाले दिव्यांश ने बताया कि एग्जाम होने के बाद कम्प्यूटर क्लास और डांस क्लास ज्वॉइन की। लेकिन, अब फिर एग्जाम की तैयारी में जुटना हेागा। बेटी सावी के एग्जाम फीनिश होने पर उनके पिता विकास ने मुम्बई घूमने का प्लान बनाया था। वह एक महीने पहले ही ट्रेन रिजर्वेशन करा चुके हैं। सीबीएसई द्वारा की गई घोषणा से प्लान कैंसिल करना पड़ रहा है। वहीं, छात्रा रिया वर्मा ने बताया कि इस बार वह एग्जाम समाप्त होने के बाद जयपुर में जॉब कर रहे अपने पिता के पास चली गई। अब अचानक मैथमेटिक्स का एग्जाम फिर से होने की जानकारी मिली तो अपने दादा-दादी के पास लौटना पड़ रहा है।