- मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे स्टूडेंट्स

- एमएड में फ्री एडमिशन न होने को लेकर कर रहे थे अनशन

AGRA। आगरा। मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से चल रहा स्टूडेंट्स का धरना वेडनसडे को खत्म हो गया। छात्रों ने वीसी से मुलाकात की। वीसी ने मांगे पूरा करने का आश्वासदिया है।

मंडे से चल रहा था धरना

विवि के एससी-एसटी स्टूडेंट्स मांगों को लेकर मंडे से धरने पर बैठे थे। स्टूडेंट्स का कहना था कि एमएड ख्0क्ख्-क्फ् की थर्ड काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को कॉलेजों में फ्री एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। विवि में एससी एसटी सेल बंद पड़ा है। उनका कहना था कि एमएड सिलेबस में एंट्रेस एग्जाम में भ्0 परसेंट की अनिवार्यता खत्म कर दी जाए। एससी-एसटी स्टूडेंट्स से की जा रही अवैध वसूली खत्म र दी जाए।

वीसी ने दिया आश्वासन

वीसी ने स्टूडेंट्स की परेशानी सुनकर समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामजी लाल विद्यार्थी, जगदीश प्रसाद, शिव कुमार, विवेक कुमार, महेश चंद्र, जितेंद्र, यशपाल समेत कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।