मन मुताबिक थोप रहे निर्णय
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनीत भïट्ट के नेतृत्व में प्रिंसिपल डा। देवेन्द्र भसीन से मुलाकात की। भïट्ट ने कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। कॉलेजेज को जोड़कर यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव किसी भी तरह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन के अधिकांश निर्देश व्यवस्था को सुधारने के बजाए उसमें व्यवधान उत्पन्न करने वाले हैं। मैनेजमेंट और शासन कॉलेज पर मनमाफिक निर्णय थोप रहे हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स इसका इसका विरोध करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में आलोक नेगी, मोहित रावत, संजय सजवाण आदि मौजूद रहे।