- राजद ने पटना में निकाला मार्च, डाकबंगला चौराहा किया जाम

PATNA: मणिपुर में बिहारी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट एवं भेदभाव के मामले में छात्र राजद ने संडे को जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव कर रहे थे। मार्च में शामिल स्टूडेंट्स ने इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात को बाधित कर दिया। प्रशासन द्वारा सीएम से मिलवाने के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स वहां हटे। मार्च के दौरान स्टूडेंट सेंट्रल गर्वनमेंट के विरोध में नारे लगा रहे थे। मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिन्हा, पीयू उपाध्यक्ष अमर फारूख मुख्य रूप से उपस्थित थे।

छात्र राजद की डिमांड

-राज्य से बाहर स्टूडेंट्स की सिक्यूरिटी को सुनिश्चित किया जाए।

-दोषी लोगों पर वहां की सरकार एक्शन ले।

की जा रही है सुरक्षा की व्यवस्था

मणिपुर एनआईटी में बिहार के स्टूडेंट्स की पिटाई के मामले में सीएम जीतन राम मांझी ने सेंट्रल होम मिनिस्टर से राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बात कर बिहारी स्टूडेंट्स को सुरक्षा प्रदान करने का डिमांड की है। सीएम मांझी ने बताया कि स्टेट सेंट्रल होम मिनिस्टर श्री सिंह ने बारे में मणिपुर गवर्नमेंट से बात कर उचित एक्शन लेने की जानकारी दी गयी है। मणिपुर के सीएम एवं डीजीपी ने हॉस्टल जाकर स्टूडेंटस से भेंट किया है। साथ ही स्टूडेंट्स को वहां से सुरक्षित अपने घर भेजने के लिए व्यवस्था किया जा रहा है।