- 6वीं, 7वीं व 8वीं के छात्रों ने किया सड़क जाम, बढ़ी परेशानी

- छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

PATNA/ ARA : जैन स्कूल के कक्षा म्, 7 और 8वीं के छात्रों ने दूसरे दिन भी जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्र वार्षिक परीक्षा में फेल होने से नाराज थे।

बुधवार की सुबह करीब आठ बजे जैन स्कूल के छात्र व उनके अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होने कॅालेज के प्रशासन के विरोध में सड़क जाम कर खूब हंगामा किया। सड़क जाम के दौरान अफरातफरी मच गई। बच्चों व उनके अभिभावकों का कहना था कि कक्षा छह, सात व आठ के घोषित वार्षिक परीक्षा में कई छात्रों को फेल कर दिया गया है।

इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई है। रही बात बच्चों के फेल करने की तो सरकार का आदेश है कि बच्चों को फेल नहीं करना है। इस बाबत यदि अभिभावकों की लिखित शिकायत प्राप्त होगी, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जबकि विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विद्यालय प्रबधंकारिणी समिति का फैसला ही सर्वमान्य होगा।