-जेईई मेंस एग्जाम ने दी स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

-एक्सपर्ट ने कहा स्टूडेंट्स के लिए है अच्छा अवसर

patna@inext.co.in

PATNA: जेईई मेंस के एग्जाम में आसान सवालों को सॉल्व कर स्टूडेंट्स ने उम्मीदों की उड़ान भरी है। भीड़ से खचाखच भरे ऑनलाइन एग्जाम सेंटर से बाहर निकल रहे स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी झलक रही थी। स्टूडेंट्स का कहना है कि मैथ के प्रश्नों को सॉल्व करने में थोड़ा समय लगा लेकिन अन्य सब्जेक्ट काफी आसान रहे। स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि रिजल्ट उम्मीद से भी काफी बेहतर आएगा।

हर सेंटर पर भारी भीड़

बुधवार को एग्जाम के समय स्टूडेंट्स की भीड़ से सड़क तक जाम हो गई। हर तरफ भीड़ ही भीड़। एग्जाम खत्म होने के बाद यातायात व्यवस्था समान्य होने में ही एक घंटे का समय लग गया। पाटलिपुत्रा स्थित ऑनलाइन सेंटर के साथ अन्य एग्जाम सेंटरों का भी वही हाल था। पुलिस व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं होने का कारण यातायात व्यवस्था काफी अस्त व्यस्त रही। पाटलिपुत्रा सेंटर पर मात्र दो पुलिस के जवानों को लगाया गया था जबकि भीड़ हजारों की थी। ऐसे में कोई बवाल होने से पुलिस को हालात पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती।

स्टूडेंट्स आनलाइन से डरे थे लेकिन एग्जाम देने के बाद खुशी जाहिर की है। पेपर आसान होने से अच्छा गया।

-अभयानंद,

संचालक अभयानंद सुपर 30

स्टूडेंट्स में उत्साह है क्योंकि पेपर अच्छा गया। प्रश्न आसान रहे जिससे स्टूडेंट्स बिना उलझे साल्व कर लिए।

-अमित आनंद, डायरेक्टर ट्राईबैक ब्लू क्लासेस