क्वैश्चन लेंदी आए और लास्ट इयर की तुलना में तीन प्रश्न ज्यादा आए

स्टूडेंट्स बोले पेपर एवरेज था लेकिन पूरे क्वैश्चन नहीं कर पाए

KANPUR: सीबीएसई 12वीं का गणित का पेपर देखकर स्टूडेंट्स खुश तो हुए लेकिन लेंदी होने की वजह से पूरा पेपर अटेम्पट नहीं कर पाए। छात्रों के मुताबिक, सेट टू काफी लेंदी था। सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के गणित के टीचर एसएस द्विवेदी ने बताया कि पैटर्न चेंज होने की वजह से पेपर थोड़ा लेंदी हो गया। लास्ट इयर 26 क्वेश्चन आए थे जबकि इस बार 29 क्वेश्चन गए। स्टूडेंट कार्तिकेय ने कहा कि पेपर देखकर अच्छा लगा लेकिन पूरा पेपर नहीं कर पाया। अमन अग्रवाल व मलिका अरोड़ा ने कहा कि पेपर लेंदी होने की वजह से परेशानी हुई।

बॉक्स

4668 ने परीक्षा छोड़ी

यूपी बोर्ड में सोमवार को हाईस्कूल मैथ्स का पेपर था। जिसमें जीएनके इंटर कॉलेज मे एक छात्र को नकल करते हुए दबोच लिया। डीआईओएस डॉ। विनय मोहन वन ने बताया कि हाईस्कूल गणित व प्रारंभिक गणित की परीक्षा 3497 स्टूडेंट्स ने छोड़ दी। वहीं शाम की पाली में इंटर की परीक्षा में 1171 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे।