- स्टूडेंट्स ने भी मैगी पर पाबंदी लगाने की मांग की, फूंके पैकेट

Meerut: देश में जहां मैगी को लेकर बहस छिड़ी पड़ी है वहीं मैगी पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाए जाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स भी आगे आ गए। यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर सैकड़ों स्टूडेंट्स ने मैगी का विरोध किया और देश से इसको पूर्ण रूप से खत्म करने की मांग। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स इकट्ठा हुए और मेन गेट पर मैगी का दहन किया। जहां इन स्टूडेंट्स का कहना है कि मैगी में पाए जाने वाले खतरनाक तत्वों की वजह से लोगों की जिंदगी पर बन आई है। देश भर में मैगी को औषधि विभाग भी खाने से मना कर रहा है। साथ ही जहां मैगी बिक रही है वहां से उसको जब्त किया जा रहा है। इसलिए मैगी पर पूर्ण रूप से बैन लगना चाहिए। ताकि लोगों को हानि ना हो। कहा कि अगर मैगी से कोई परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा। इस दौरान राहुल फफूंडा, श्रीकांत चौहान, अनस राजपूत, शेरी चौधरी, मयंक स्याल, राजा चौधरी, विक्की पंडित, रजत ठाकुर, आर्यन कश्यप, मधुर शर्मा, शादाब अब्बासी, दानिश चौधरी मौजूद रहे।