GAYA/PATNA : मगध यूनिवर्सिटी के असंबद्ध कॉलेजों के छात्रों ने शनिवार को सड़क जाम कर बवाल किया। थाने पर पथराव कर पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया और राज्य पथ परिवहन निगम की बस व पितृपक्ष मेला के मद्देनजर बनाए गए पुलिस शिविर को आग के हवाले कर दिया। पथराव में बस में बैठे एक यात्री को सिर में चोट लगी। छात्रों ने दो निजी सवारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच, दो बार विवि थानाध्यक्ष एचएच अंसारी छात्रों को नियंत्रित करने का प्रयास किए। लेकिन छात्रों ने पुलिस को बाहर निकलते देख पुन: पथराव कर वापस जाने को मजबूर कर दिया। सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा व एएसपी रमन कुमार चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों से अपील की कि वार्ता करने आए हैं। उनकी बात को विवि प्रशासन तक पहुंचाकर समस्या का हल निकालेंगे। तब छात्र वार्ता को तैयार हुए। एसडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शिक्षा मंत्री से बात की है। परीक्षा का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है, जिसपर 10 अक्टूबर को फैसला आना है। इसके बाद स्टूडेंट्स शांत हुए। इससे पहले एमयू प्रशासन के विरोध में स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा।