घूम घूम कर किया प्रदर्शन  

यूनिवर्सिटी में परीक्षा समिति ने  प्राइवेट एग्जाम अगली बार से न कराने का फैसला लिया है। ये मामला और भी तूल पकड़ा जा रहा है। दूसरे दिन भी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और स्टूडेंट्स लीडर्स ने मार्निंग 11 बजे से कैंपस में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

डिपार्टमेंट्स में डाले ताले

गुस्साए कर्मियों और स्टूडेंट्स लीडर्स ने सबसे पहले रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर के गेट पर ताला डाला। उसके बाद वीवी प्रो। डीएन जौहर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी डिपार्टमेंट्स को बंद कराया।

काम काज रहा ठप

यूनिवर्सिटी कैंपस में कामकाज थर्सडे को भी पूरी तरह से ठप रहा है। तालाबंदी के दौरान जो लोग कैंपस के अंदर मौजूद थे वो तो अंदर ही रहे और और बाहर थे वो अंदर आने के लिए परेशान रहे। काफी देर बाद यूनिवर्सिटी का मेन गेट खोला गया।

औटा के टीचर्स को घेराव किया

परीक्षा समिति की बैठक में प्रो। डीएन जौहर के अलावा औटा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान और महामंत्री एके सिंह भी शामिल थे। जब ये फैसला लिया गया तो औटा ने  विरोध किया था। इस बात से गुस्साए कर्मचारी और स्टूडेंट्स औटा के कार्यालय पर पहुंच गए। वहां उनकी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और महामंत्री एके सिंह बात हुई।

औटा नहीं नहीं करेगी मूल्यांकन

औटा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान और महामंत्री एके सिंह ने बातचीत में सभी के सामने इस बात को कहा कि अगर वीसी ने चार दिन में अपना फैसला वापस नहीं लिया तो औटा मूल्यांकन का काम ठप कर देगी।

फैसला जाएगा ईसी में

पूर्व छात्र नेता अतुल दुबे ने बताया कि ईसी की मीटिंग में इस फैसले पर आखिरी मोहर लगनी है। जो कुछ दिनों बाद है। इसके लिए हम लोगों ने तय किया है कि हम ईसी के मेंबर्स के घर घर जाकर उनका घेराव करेंगे। जिससे प्राइवेट एग्जाम न कराने के फैसले पर रोक लग सके। संडे तक यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर आंदोलन चलेगा।

इन लोगों ने किया प्रदर्शन

यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के अखिलेश चौधरी, अरविंद गुप्ता, अमित गुप्ता, शरद कटियार, शिवचरण सिंह और पीके सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा छात्र नेताओं में मदन मोहन शर्मा, ब्रजेश शर्मा, शफीक अहमद कुरैशी, देवेंद्र सिंह परमार और अरविंद राणा आदि मौजूद रहे। एडवोकेट में पीयूष श्रीवास्तव, नितिन वर्मा और सुरेश शर्मा मुख्य रुप से मौजूद रहे।

वर्जन

तालाबंदी जारी रहेगी। जब तक वीसी स्टूडेंट्स के हितों पर विचार नहीं करेगे। जब तक तालाबंदी जारी रहेगी बाहरी स्टूडेंट्स के लिए सुविधा कर दी जाएगी।

अखिलेश चौधरी, अध्यक्ष कर्मचारी संघ

मैं पहले भी कह चुका हूं, इस मामले में जो भी एक्शन लेंगे वो वीसी ही लेंगे। हम तो यूनिवर्सिटी की प्रॉब्लम की जानकारी वीसी तक पहुंचा देते हैं।

प्रभात रंजन, रजिस्ट्रार आगरा यूनिवर्सिटी