-हाईकोर्ट ने फ‌र्स्ट ईयर में सबमिशन का दिया ऑर्डर

KANPUR:

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की मीटिंग में हाईकोर्ट के फैसले पर 15 कॉलेजों के फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को सबमिशन का मौका दे दिया गया है। लेकिन अभी भी करीब 34 कॉलेजों के स्टूडेंट्स को राहत नहीं मिल पाई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन अब इस सबमिशन को लेकर पूरी ताकत से जुट गया है। जिन कॉलेजों के मैनेजमेंट ने कोर्ट में दस्तक दी थी, उन्हीं के स्टूडेंट्स को मौका दिया गया है।

34 कॉलेजों के छात्रों का साल बर्बाद

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 5 मार्च से कराई जाएंगी। इस परीक्षा में करीब 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार सैय्यद वकार हुसैन ने बताया कि करीब 49 कॉलेजों के सबमिशन का मामला फंसा था। कुछ कॉलेज सबमिशन के मामले पर हाईकोर्ट ने दस्तक दी थी। जिस पर कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को आर्डर किया था। कार्यकारी परिषद की मीटिंग में कोर्ट के आदेश पर सहमति बनी और जो कॉलेज कोर्ट गए थे, उनको सबमिशन कराने का ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स को पेपर देने का मौका मिलेगा। 34 कॉलेजों को इस लिस्ट से बाहर रखा गया। इन कॉलेजों के हजारों छात्रों का साल बर्बाद हो गया।