- डीडीयूजीयू के छह स्टूडेंट्स ने स्पाइडर्स पर किया प्रोजेक्ट वर्क

- ढूंढीं ऐसी 53 स्पीशीज जो डेंजरस नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए हैं जरूरी

- दवाएं बनाने में भी यूज होता है इनका वेनम

i exclusive

amarendra.pandey@inext.co.in

GORAKHPUR: आपने अपने घरों में स्पाइडर बहुत देखे होंगे. अक्सर छोटे बच्चे या लड़कियां उनसे डरते हैं या फिर उन्हें भगा देते हैं. लेकिन घरों में पाए जाने वाले ये स्पाइडर आपके दुश्मन नहीं बल्कि फ्रेंड्स हैं. गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एन्वॉयरमेंटल साइंस के छह स्टूडेंट्स ने स्पाइडर की 53 ऐसी स्पीशीज को ढूंढ निकाला है जो आपके और हमारे पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी हैं. जिनकी ह्यूमनबीन और एनिमल्स समेत एन्वॉयरमेंट को सख्त जरूरत है.

रंग लाई तीन महीने की मेहनत

डीडीयूजीयू के जूलॉजी डिपार्टमेंट में एमएससी फोर्थ सेमेस्टर की अनम फातिमा, शगुफ्ता लारी, संदेशना पांडेय, शिवा ओझा, रूबीना खातून और धीरज सिंह ने रिटायर्ड प्रो. राजेंद्र सिंह के गाइडेंस में 'स्पीशीज डायवर्सिटी ऑफ स्पाइडर्स' सब्जेक्ट पर प्रोजेक्ट वर्क किया. जिसके तहत इन छह स्टूडेंट्स ने मिलकर तीन महीने में यूनिवर्सिटी कैंपस के विभिन्न विभाग, कैंपस, झाडि़यों, पेड़ के पत्ते, पत्थरों के नीचे और यूनिवर्सिटी की दीवारों पर लगे जालों के बीच स्पाइडर की 53 स्पीशीज को ढूंढ निकाला. इनमें 9 स्पीशीज दूसरे देशों से आई हुई हैं, जबकि 20 स्पीशीज ऐसी हैं जो भारत सहित आसपास के देशों में पाई जाती हैं. वहीं 24 स्पीशीज इंडिया की हैं.

अल्जाइमर और कार्डियेक

प्रोजेक्ट वर्क कंप्लीट कर चुके इन स्टूडेंट्स ने बताया कि व‌र्ल्ड में 42,751 स्पाइडर की स्पीशीज पाई जाती हैं. लेकिन जिन स्पाइडर स्पीशीज को उन्होंने ढूंढा है वे डेंजरस नहीं हैं. ये नॉर्मल स्पाइडर हैं जो इंसानों और पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी हैं. इनके वेनम से मेडिसिन बनाई जाती हैं जो अल्जाइमर और कार्डियेक डिजीज क लिए बहुत कारगर हैं. ये 53 स्पाइडर स्पीशीज इंसानों के लिए जहरीले नहीं बल्कि इंसान के फ्रेंड्स के रूप में काम आते हैं.

ये स्पाइडर हैं इंसानों के फ्रेंड्स

दीवार पर रहने वाले - जंपिंग स्पाइडर

जमीन पर रहने वाले - वूल्फ स्पाइडर

हर जगह पाए जाने वाले - आर्ब विवर

फलों पर रहने वाले - एंवूसर

हर तरफ उड़ने वाले - निंफ

क्या है इनकी खासियत

पेस्ट कंट्रोलर - खेतों में उगाए जाने वाली फसलों को बचाने में अहम भूमिका होती है.

बायोमेडिकल अप्लीकेशन - इनके जाले में विटामिन-के होता है जो ब्लड क्लॉटिंग में अहम भूमिका निभाता है.

बायो इंडिकेट - डस्ट पॉल्युशन को इंडिकेट करते हैं.

स्पाइडर सिल्क यूज - कपड़े बनाने में मददगार होते हैं. सीट बेल्ट, पैराशूट, बुलेट प्रूफ जैकट बनाई जाती है.

क्या हो अगर ना हों स्पाइडर

- अगर ये खत्म हो गए तो अकाल निश्चित है.

- एन्वॉयरमेंट को बैलेंस करने में इनकी अहम भूमिका है.

- इनमें सब जाले नहीं बनाते हैं.