- ठंड शुरू होने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग बांट देगा बच्चों को स्वेटर

- शासन की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग को दिया गया निर्देश

GORAKHPUR: बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इस बार सर्दियों में ठंड नहीं लगेगी। क्योंकि शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग अभी से ही बच्चों के स्वेटर वितरण की तैयारियां शुरू कर दिया है। यहां तक की जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बच्चों के क्लास वाइज संख्या दिया जाए। ताकि समय से सभी विद्यालय में स्वेटर वितरण किया जा सके।

मांगी गई बच्चों की संख्या

बता दें, जिले भर में प्राइमरी स्कूल में 2,30,796 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। वहीं जूनियर हाई स्कूल में 66,717 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को ठंड शुरू होने से पहले ही स्वेटर दे दिए जाने का शासन की तरफ से निर्देश है। शासन की तरफ से आए निर्देश के बाद से बीएसए ने सभी 20 विकास खंड के अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया है कि वे प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की अपडेटेड संख्या जल्द से जल्द बेसिक शिक्षा विभाग को भेजें।

डाटा जुटाने में छूट रहा पसीना

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वेटर वितरण के लिए साइज की दिक्कत न हो इसके लिए प्रधानाध्यापिका से बच्चों की उम्र, वेट के अलावा साइज का आंकड़ा भी मांगा है। बच्चों के बीच सही साइज के स्वेटर पहुंच जाए इसके लिए डाटा जुटाने में खंड शिक्षा अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। पसीने इसलिए छूट रहे हैं क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा बच्चे स्कूल में दाखिला ले चुके हैं। इन बच्चों के बीच स्वेटर को लेकर गड़बड़ी न हो इसलिए पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने की भी हिदायत दी गई है।

नहीं कर सकेंगे वितरण में खेल

बीएसए की तरफ से यह भी निर्देश जारी किया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी इस बात के लिए सुनिश्चित करें कि जितने नामांकन हैं, उतने स्वेटर की डिमांड बेसिक शिक्षा विभाग को भेजेंगे। अगर नामांकन में किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी प्रधानाध्यापिका के द्वारा किया पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट फाइल

परिषदीय प्राइमरी विद्यालय - 2151

परिषदीय जूनियर विद्यालय - 834

राजकीय बेसिक विद्यालय - 04

माध्यमिक स्कूल से संबद्ध जूनियर विद्यालय - 117

माध्यमिक स्कूल से संबद्ध प्राइमरी विद्यालय - 22

राजकीय विद्यालय - 05

मदरसा - 08

टोटल - 3244

प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या - 2,30,000

जूनियर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या - 66,717

कुल विद्यार्थियों की संख्या - 2,97,513

मिड-डे मिल लाभांवित वाले विद्यार्थी

प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स 1,70,000

जूनियर स्कूल के स्टूडेंट्स - 65,000

कुल लाभार्थी - 2,35,513

वर्जन

इस बार ठंड शुरू होने से पहले ही कोशिश है कि बच्चों को स्वेटर बांट दिया जाए। इसके लिए शासन की तरफ से गाइडलाइन आ गई है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित भी कर दिया गया है।

बीएन सिंह, बीएसए