सेंटर फॉर ग्लोबलाइजेशन डेवलपमेंट स्टडीज के छात्रों का वीसी से सवाल

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर ग्लोबलाइजेशन डेवलपमेंट स्टडीज में अध्ययनरत बीएस डीफिल 2012-13 बैच के परेशान छात्रों ने कुलपति प्रो। आरएल हांगलू से मुलाकात की। कुलपति ने छात्रों की बातों को ध्यानपूर्वक तरीके से सुना। छात्रों ने बताया कि उन्होंने पीजी लेवल की परीक्षा दे दी है। आगे उनका डिफिल में प्रवेश होना है। लेकिन, उन्हें प्रवेश से रोका जा रहा है।

चीफ प्रॉक्टर संग वीसी से मिले छात्रों को सेंटर कोआर्डिनेटर ने बताया कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। यूजीसी की गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि यूजी थ्री इयर और पीजी टू इयर का ही इंटेग्रेटेड कोर्स होगा। ऐसे में वे कुछ नहीं कर सकते। उन्हें शोध में प्रवेश के लिये अलग से क्रेट की परीक्षा देनी होगी। इसपर छात्रों ने कहा कि इविवि एक स्वायत्तशाषी संस्था है और उन्हें बताया गया था कि कोर्स की शुरूआत विद्वत परिषद और कार्य परिषद से मंजूरी के बाद की जा रही है। जिसके बाद उन्होंने प्रवेश लिया। यूजीसी की गाइडलाइन इविवि की दोनो परिषद के लिये बाध्यकारी नहीं है। विवि पूर्व में यूजीसी के कई निर्णयों को खारिज कर चुका है। विवि ने जो नियम बताये थे। उसे सही मानकर उन्होंने प्रवेश लिया था। उनकी कोई गलती नहीं है। उनका प्रवेश शोध में होना चाहिये। मुलाकात में आदिल कुमार, रामबाबू तिवारी, धीरज सिंह एवं अमित कुमार यादव शामिल रहे।