RANCHI : बरियातू स्थित एमएमके हाईस्कूल में चल रहे समर कैंप के तहत मंगलवार को होप एनिमल ट्रस्ट के सहयोग से क्राफ्ट, एस्से, क्विज और पेटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए। एस्से कॉम्पटीशन में मो अजहरूददीन और आफरीन शकील, पेटिंग कॉम्पटीशन में सैयद जीशान अहमद, नाजिया परवीन, आरसी फिरदौस, इबरार अहमद, सुफिया साहिन और आजाद अंसारी, क्राफ्ट कॉम्पटीशन में अबु हनीफ और जीशान अहमद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों को रेबीज के बारे में जानकारी दी गई।

बच्चों ने मचाया धमाल

इस मौके पर हुए कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। लाल दुपट्टा प्रेम रतन धन पायो और डीजे वाले बाबू। जैसे सांग पर डांस कर बच्चों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कहकशां परवीन, टीचर फारिया हसन, भुवनेश्वर मिर्धा, रिजवाना खातून, अंजली रावत, रिंकी कुमारी, पिनाज परवीन, सुनीता, केएम पु्यपा, राफिया फिरदौस, रूखसार तरन्नुम, समीरा इस्तियाक, प्रीति सिन्हा, सुनीता कुमारी और प्रीति वर्मा मौजूद थीं। यह जानकारी स्कूल के डायरेक्टर डॉ तनवीर अहमद ने दी।

जेसीआई का समर कैंप

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के चल रहे अक्कड़-बक्कड़ बम्मे बो समर कैंप में मंगलवार को भी बच्चों ने जमकर मस्ती की। कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत भजन और सत्संग से हुई। इसके बाद बच्चों को कंटेम्पररी और हिप पॉप डांस सीखने का मौका मिला। ट्रेजर हंट गेम को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसमें बच्चों को संकेत के जरिए छिपी हुई चीजें ढूंढ निकालनी थी। इसके बाद घुड़सवारी का मजा बच्चों ने लिया। इसके बाद बच्चों को वेस्ट प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने के गुर बताए गए। बच्चों ने इन बोतलों से आकर्षक फ्लावर पॉट बनाकर अपना टैलेंट दिखाया। इस मौके पर जेसीरेट मेघा चौधरी, प्रमिला मुरारका, सीमा अग्रवाल, पायल बजाज, शालिनी माहेश्वरी, स्वीटी मुरारका, रीता मोदी, रुचे झुनझुनवाला, रजनी ढांढनिया, नीलम अग्रवाल, अनुराधा वर्मा, वर्षा रामसरिया, जेसीआइ अध्यक्ष नारायण मुरारका, पूर्व अध्यक्ष अनुप अग्रवाल, मनीष रामसिसरिया सचिव गौरव अग्रवाल मौजूद थे। यह जानकारी जेसीआइ के प्रवक्ता अमित खोवाल ने दी।