ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हॉस्टल वॉशआउट की भनक लगते ही अन्त:वासी उग्र हो गए। सोमवार को हॉस्टल वॉशआउट के खिलाफ एकजुट छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव की अगुवाई में कैम्पस में जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने कई घंटे तक डीएसडब्ल्यू को घेरे रखा। छात्रों के हंगामे की जानकारी पाकर पुलिस बल भी पहुंचा। छात्र, पुलिस और एयू प्रशासन के बीच घंटों तक माथापच्ची होती रही।

घंटों पंचायत, तब जाकर माने

काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद छात्र चीफ प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू से वार्ता के बाद शान्त हुये। छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि हास्टल वॉशआउट के बारे में जो भी वार्ता होगी, वह जिला प्रशासन, एयू और छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ होगी। अध्यक्ष ने कहा उन्हें आश्वास्त किया गया है कि कोई भी छात्र विरोधी निर्णय नहीं लिया जायेगा। प्रदर्शन में छात्रसंघ उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, महामंत्री निर्भय द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, राघवेन्द्र यादव, धीरज यादव, अविनाश विद्यार्थी, उदय प्रकाश यादव, नीरज सिंह, अवनीश राय, विकास चौबे, रुपेश सिंह आदि मौजूद रहे।