-फरवरी से जून तक students के लिए है बस पढ़ने का टाइम

-कई academic और competitive exams कंडचट होंगे

-JAC 10th, 12th का एचजाम 21 फरवरी से स्टार्ट होगा, CBSE/ICSE के चाी होंगे एचजाम

Bank, Railway, Defence के अलावा SSC और इंजीनियरिंग सर्विस के होंगे एचजाम

JAMSHEDPUR: 10वीं, 12वीं, यूजी या फिर पीजी के स्टूडेंट्स। रेलवे, एससी, बैंक, एनडीए या फिर सिविल सर्विसेज का प्रिपेरेशन करने वाले केंडीडेट्स। इन सचाी के लिए आने वाले 3-4 मंचस सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई करने का समय है। इन मंचस में कई एकेडमिक और कॉचपटीटीव एचजाचस कंडचट होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए ये समय काफी इंपॉर्टेट होंगे चयोंकि इसी दौरान वे अपनी मेहनत के बल पर अपने कॅरियर को राइट डायरेचशन दे सकते हैं और अपने गोल को अचीव चाी मौका इसी दौरान मिलेगा।

जैक, सीबीएसई और यूपीएससी के एचजाचस होंगे

फरवरी में एचजामिनेशन स्टार्ट हो जाएंगे। इसी मंचा जैक मैट्रिक और इंटर का एचजाम स्टार्ट होगा जो मार्च तक चलेगा। आईएससी के एचजाम शुरू हो चुके हैं। सीबीएसई मैट्रिक और इंटर का एचजाम मार्च में स्टार्ट होना है। कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में यूजी और पीजी लेवल के एचजाम अप्रैल में स्टार्ट हो जाएंगे। इसके अलावा कॉचपटीटीव एचजाचस की बात करें, तो फरवरी से जून के दौरान रेलवे, एससी कंबाइंड एचजाम, बैंक, यूपीएससी सिविल सर्विसेज, जेपीएससी मेन एचजाम, एनडीए, इंजीनियरिंग सर्विसेज और दूसरे कई कॉचपटीटीव एचजामिनेशंस होने हैं।

कब होने हैं कौन से एचजाम

Academic exams

JAC 10th और 12th का एचजामम

10th - 21 फरवरी से 7 मार्च तक

12th - 21 फरवरी से 13 मार्च

CBSE 10th औरर 12th का एचजाम

10th - 1 से 19 मार्च

12th - 1 मार्च से 17 अप्रैल

ICSE/ISC

10th - 3 से 29 मार्च

12th - 10 फरवरी से 7 अप्रैल

KU में कब कंडचट किए जाएंगे एचजाम

कोर्स चयोरी पेपर प्रैचिटकल

UG part 3 2 अप्रैल से 8 मई से

UG part 2 25 अप्रैल से 15 मई से

UG part 1 15 मई से 23 जून से

PG part 2 2 अप्रैल से 8 मई से

PG part 1 25 अप्रैल से 15 मई से

Competitive exams

- Specialist Officer - Corporation Bank - 22 फरवरी

- Management Executives - 23 फरवरी

- Manager post - PNB - 23 मार्च

JEE (offline) - 6 अप्रैल

JEE (online) - 9, 11, 12 और 19 अप्रैल

- NDA - 20 अप्रैल

- PGT/TGT post - नवोदय विद्यालय समिति - 27 अप्रैल

- SSC combined graduate level - 4 मई

AIPMT - 4 मई

- IES/ISS exam - 24 मई

- Geologist - 24 मई

- CISF AC (AXE) - 1 जून

JPSC Civil Services Main exam - जून (टेंटेटिव)

- Asstt Loco Pilots and technician - RRB - 15 जून

- Engineering Services Examination - 20 जून

- Combined Medical Services exam - 22 जून

जरा गौर फरमाएं

- एचजाम नजदीक हो तो स्टूडेंट्स किसी नए टॉपिक की पढ़ाई शुरू न करें।

- पहले की पढ़े पार्ट को बार-बार रिवाइज करें।

- अपने रूटिन वर्क के साचा ही पढ़ाई के लिए चाी समय तय कर लें।

- प्रचयेक सचजेचट के लिए समय फिचस करें।

- प्रिवियर्स इयर्स के चवेश्चन पेपर को सॉल्व करें।

- किसी चाी कारचा से डिप्रेशन की स्चिाति न बनने दें।

- स्टूडेंट्स चाुद को रिफ्रेश करने के लिए अचछी नींद लें और चाुद के इंट्रेस्ट की एचिटविटीज में पार्टिसिपेट करें।

- पैरेंट्स बचचों के साचा टाइम स्पेंड करें और उनका सपोर्ट करें।

- कॉचपटीटीव एचजाम का प्रिपेरेशन करने वाले चयादा से चयादा प्रैचिटस करें।

- मई और जून में होने कॉचपटीटीव एचजाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जिन सचजेचट में वीक हों उसपर चयादा समय दें।

- जेईईई में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने कोर्स की पढ़ाई के साचा ही इंट्रेंस एचजाम के लिए मोडल सेट की प्रैचिटस करें।

मैं इस बार क्ख्वीं का एचजाम दूंगा और साचा ही जेईईई चाी देना है। इस समय तो पढ़ाई के अलावा और कुछ नहीं दिचा रहा।

- निशांत, साकची

मुझे तो अगले फ्-ब् मंचस में कई कॉचपटीटीव एचजाम में शामिल होना है। अगले कुछ महीने तो काफी इंपॉर्टेट होंगे।

- प्रिया, मानगो

वैसे तो स्टूडेंट्स पूरे साल पढ़ाई करते हैं पर एचजाम सामने हो तो प्रेशर बढ़ जाता है। इंटर और यूजी के दौरान ही स्टूडेंट्स अपना कॅरियर तय करते हैं। स्टूडेंट्स अपने इंट्रेस्ट के फिल्ड में कॅरियर बनाने की कोशिश करेंगे तो प्रेशर कम होगा।

- डॉ पीके सिंह, कॅरियर काउंसलर