होली की मस्ती के बाद फिजिक्स की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षाओं ने इस बार स्टूडेंट्स को काफी झटका दिया है। बोर्ड परीक्षाओं में जुटे स्टूडेंट्स की होली वैसे तो काफी फीकी रही। उसमें भी होली के ठीक बाद फिजिक्स जैसे पेपर ने होली की खुमारी को चढ़ने से पहले ही उतार दिया। मंगलवार को होली के बावजूद ज्यादातर स्टूडेंट्स फेस्टिवल मनाने की जगह फिजिक्स के सवालों को सॉल्व करने की प्रैक्टिस में जुटे रहे। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में बुधवार को बारहवीं की फिजिक्स का पेपर है। जिसको लेकर स्टूडेंट्स तैयारियों में जुटे रहे। इस बारे में कुछ स्टूडेंट्स से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली की ठीक बाद कठिन विषयों के पेपर से थोड़ी दिक्कत तो होती है। लेकिन क्या कर सकते है।

16 मार्च से यूपी बोर्ड की शुरू हो रही परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं भी कल से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स भी इस बार होली खेलने से ज्यादा समय पढ़ाई और तैयारी करने में जुटे रहे। वहीं आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं पहले से चल रही है। आईएससी में भी प्रमुख विषयों के पेपर अभी होने है। ऐसे में इस बार की होली स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास नहीं रही। ज्यादातर स्टूडेंट्स का समय पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी में ही बीता।