सैकड़ों स्टूडेंटस ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर को घेरा, 128 स्टूडेंट्स फंसे

RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी पीजी छात्र संघ के नेतृत्व में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर का घेराव किया। सभी पीजी केमिस्ट्री के सेमेस्टर वन की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे थे। यह परीक्षा फरवरी में हुई थी पर इसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है। जबकि सेमेस्टर टू के लिए फार्म भरने की लास्ट डेट क्8 अगस्त है। सेमेस्टर वन के क्ख्8 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अब तक नहीं आया है। गौरतलब है कि सभी पीजी विभागों का रिजल्ट आ चुका है।

रिजल्ट जारी करने का दिलाया भरोसा

घेराव कार्यक्रम के बाद एक्जामिनेशन कंट्रोलर ने कहा कि दो दिनों में वह रिजल्ट जारी कर देंगे। इसके बाद छात्रों का प्रतिनिधिमंडल विवि के प्रोवीसी से मिला और मामले की जानकारी दी। प्रोवीसी डॉ कामिनी कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि रिजल्ट एक दिन में प्रकाशित किया जाएगा। एग्जामिनेशन कंट्रोलर के कार्यालय का घेराव करनेवाले स्टूडेंटस में अजित, अमिताभ, प्रभात कुमार, विशाल, कुंदन, अमन, ज्योति, श्वेता, प्रज्ञा कुमारी, श्रेया, उत्तम कुमार, मनोज और सैकड़ों छात्र मौजूद थे।