ALLAHABAD: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इविवि कार्यपरिषद की बैठक का घेराव किया और सदस्यों को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय मंत्री रोहित मिश्रा ने कहा कि यह कार्यपरिषद अवैध और नियम विरुद्ध है। क्योंकि रजिस्ट्रार ही कार्य परिषद का पदेन सचिव होता है। ऐसे में स्थाई रजिस्ट्रार को बैठक से बाहर रखना अविधिक है। आनंद सिंह निक्कू ने कहा विवि के ईमानदार कुलसचिव को इस तरह से हटाए जाने से छात्र आहत हैं। बावजूद इसके सभी जिम्मेदार मौन हैं। पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ विक्रांत सिंह ने कहा कि कर्नल हितेश लव पूर्व में सेना के अधिकारी रहे हैं। उन्हें जिस तरह से हटाया गया है यह देश के सैन्य बलों का अपमान है। इस दौरान छात्रों की अधिकारियों और पुलिस बल से कहासुनी भी हुई। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह चौहान, नवीन मिश्रा, नवीन पाठक, शशांक प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।