गेम्स और इवेंट्स के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम

यह फेस्ट एक से तीन फरवरी तक चलेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें टेक्नीकल गेम्स और इवेंट्स के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित होते हैं। इस बार अन्वेषा में लिटरेरी कंप्टीशन भी शामिल हुए हैं। रोबोटिक्स, गेमिंग, प्रोग्रामिंग के साथ रॉक बैंड के फ्यूजन वाले आईआईटी पटना के टेक फेस्ट 'अन्वेषा 13Ó में लगभग 3000 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें बीआईटी, एनआईटी पटना के साथ स्टेट और देशभर के दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे।

टेक्नीकल इवेंट्स

* डिसेंबली : कंप्यूटर और प्रोग्राम के शौकीनों के लिए डिसेंबली कांप्टीशन एक बड़ा इवेंट होगा।

* नॉट जस्ट एनदर ट्रेजर हंट : अन्वेषा के पॉपुलर इवेंट्स में से एक है ऑनलाइन गेम ट्रेजर हंट।

* स्ट्रेटजाइज : कंप्यूटर पर गेम खेलना अलग है, पर कंप्यूटर प्लेयर के लिए स्ट्रेटजी बनाने का गेम है स्ट्रेटजाइज।

* जेस्चर कंट्रोल्ड रोबोटिक्स : रोबोटिक्स के बिना कोई भी टेकफेस्ट अधूरा है। अन्वेषा भी इसके लिए पूरी तरह तैयार होगा।

कल्चरल धमाका

* क्लिक्स : ऑनलाइन फोटोग्राफी कंप्टीशन, जिसमें स्टूडेंट्स खुद की क्लिक की हुई फोटो प्रेजेंट करेंगे।

* मिस्टर एंड मिस अन्वेषा 13 : इंडिविजुअल बेस्ट परफॉरमर्स के लिए है मिस्टर एंड मिस अन्वेषा 13 का खिताब।

* सिक्स थिंकिंग हैट्स : इंजीनियर्स की मैनेजमेंट स्किल दिखाएगा थिंकिंग हैट्स कंप्टीशन।

* थिएट्रिक्स : एक्टिंग का कीड़ा है तो 'थिएट्रिक्सÓ इवेंट इंजीनियर्स के एक्टिंग टैलेंट को शो करेगा।

* सेटैंज टैंट्रम : लव, पीस और रॉक। अन्वेषा में हर साल की तरह इस बार भी बैंड वार की तैयारी है।

Literary events

* क्विज कंप्टीशन

* स्टोरी राइटिंग कंप्टीशन

* वाल पेंटिंग कंप्टीशन

* एस्से राइटिंग कंप्टीशन

* पजल कंप्टीशन