- परिषदीय स्कूलों में डीएम, सीडीओ व बीएसए ने भी बांटी किताबें

- नई किताबें पा कर च्च्चों की खुशी का न रहा ठिकाना

UNNAO: परिषदीय स्कूलों में बुधवार को पहले दिन हीच्बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सीडीओ संदीप कौर व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह के साथ प्राथमिक व च्च्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन नवीन में जाकरच्बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया। स्कूल खुलते ही पहले दिन नई किताबें पाकरच्बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा।

31 में 8च्बच्चे ही पहुंचे

बाल प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन नंबर एक की प्रधानाध्यापिका कांती त्रिपाठी ने बताया कि उनके स्कूल मे पंजीकृत 3च् बच्चों में पहले दिन कुल च् बच्चे आए। जिन्हेंच्उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन नवीन में बुलवाकर जिलाधिकारी के हाथों से पुस्तकें दिलाई गई। नगर क्षेत्र व ब्लाक क्षेत्रों के समस्त स्कूलों में पहले दिच् बच्चों को किताबें वितरित की गई।

डॉक्टर्स ने किया मेडिकल चेकअप

उधर हसनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हसनगंज द्वितीय में इंचार्ज शिक्षिका सुनीता शुक्ला व सहायक शिक्षिका विजय लक्ष्मी बाजपेई ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूलाल के सच्थ बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया। इस मौके पर सीएचसी के डॉ। आरके गुप्ता ने कैंप लगाकर विद्यालय पहुंचे च्8 बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया। वहीं बिछिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बशीरतगंज की प्रधान अध्यापिका रेनू तिवारी ने प्रार्थना सभा के उपराच्त बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया। इसी तरह सुमेरपुर ब्लाक केच् उच्च प्राथमिक विद्यालय मलयपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा रामेश्वरी देवी च्े बच्चों को पुस्तकें बांटीं। इस मौके पर प्रधान शिक्षक सीबी सिंह, सहायक शिक्षक आशीष दीक्षित, छोटेलाल व मुकेश सचान आदि मौजूद रहे। इसी तरह नगर क्षेत्र से लेकर ब्लाक क्षेत्रों तक के समस्त परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाच्े बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

किताबें पाकच्र बच्चे हुए गदगद

बाल प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन नंबर एकच्के बच्चों में कक्षा 1 में पढ़ने वाले पंकज, रानी, प्रीती, व कक्षा 3 में पढ़ने वाले विवेक तथा कक्षा 4 में पढ़ने वाले हरिओम व कोमल ने बताया कि जैसे ही उनको नई किताबें मिलीं तो वह बेहद खुश हो गए। इसी तरह अन्य स्कूलों में भी नई पुस्तकों के मिलतेच्ही बच्चे गदगद हो गए।

61.14 फीसदी पुस्तकें आई

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के परिषदीय स्कूलच् में बच्चों को नि:शुल्क दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकें 30 जून तक 61.14 फीसदी आई हैं। जिनका वितरण सभी परिषदीय स्कूलों में कराया जा रहा है। शेष पुस्तकें भी बहुत जल्द आ जाएंगी इसी तरह उन्हें भी वितरित करा दिया जाएगा।