- विवि ने शासन को नहीं भेजी फीस डेटल

- छात्रों की समस्याओं को लेकर एफओ से मिले छात्रसंघ अध्यक्ष-मंत्री

AGRA। विवि की लापरवाही से यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप लटक सकती है। विवि ने समाज कल्याण विभाग को स्टूडेंट्स की फीस डिटेल नहीं भेजी है। अब समाज कल्याण विभाग स्कॉलरशिप जारी करने में आना-कानी कर रहा है। इस मामले में वेडनसडे को विवि छात्रसंघ अध्यक्ष रविशंकर यादव और मंत्री आलोक दुबे फाइनेंस ऑफीसर से मिलने गए। लेकिन उनके न मिलने पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी सबात की।

केवल ख्भ्0 स्टूडेंट्स की आई स्कॉलरशिप

विवि स्टूडेंट्स ने फ्क् जनवरी को स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरे थे। स्टूडेंट्स ने अपनी डिटेल फॉर्म फिल करके इंस्टीट्यूट में जमा किए थे। इसके बाद विवि को समाज कल्याण विभाग को फीस डिटेल के साथ फॉर्म भेजना था। लेकिन इस पूरे प्रोसेस को यूनिवर्सिटी ने फॉलो नहीं किया। जिससे केवल ख्भ्0 स्टूडेंट्स की स्कॉलरश्िाप आई।

अध्यक्ष-मंत्री ने बताई परेशानी

छात्रसंघ अध्यक्ष और मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी से मुलाकात की। इस पर समाज कल्याण अधिकारी ने उन्हें जल्द फीस डिटेल मंगवाने का आश्वासन दिया है।

'इस बारे में उच्च शिक्षा अधिकारी को लेटर भेजा है। सभी छात्रों की स्कॉलरशिप आ जाएगी.'

आर पी सिंह, फाइनेंस ऑफिसर