सभी अपने-अपने अंदाज में अन्ना को सपोर्ट करते नजर आ रहे थे। सभी का कहना था कि यह लड़ाई हमारे हित के लिए है अगर हम आगे नहीं आएंगे तो भ्रष्टाचार की लड़ाई यहीं खत्म हो जाएगी। हाथों में तिरंगा और सिर पर गांधी टोपी लगाकर सभी करप्शन को मिटाने के लिए आवाज उठा रहे थे.

लड़ाई नहीं होगी कमजोर

स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स ने भी छुट्टी होते ही अन्ना हजारे जिंदाबाद कहते हुए फूलबाग पहुंच गए। स्टूडेंटस का कहना है कि अन्ना को गिरफ्तार करना गलत है। अगर अन्ना ने सच्चाई और करप्शन को मिटाने के लिए आवाज उठाई है तो उनके साथ ऐसा नहीं करना गलत है, यही रीजन है कि आज जनता अपना काम छोडक़र अन्ना को सपोर्ट कर रही है। यूनाइटेड पब्लिक में पढऩे वाली स्टूडेंट छवि बताती है कि अन्ना को सपोर्ट करने के लिए कोचिंग से समय निकालकर पार्टिसिपेट किया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की स्टूडेंट प्राप्ति ने बताया कि इस पीसफुल प्रोटेस्ट का हिस्सा बनना हमारा कर्तव्य है।

हर जगह support

पहले दिन से ज्यादा दूसरे दिन समर्थकों की भीड़ गांधी प्रतिमा पर जुटी। फूलबाग में हर ऐज ग्रुप के लोग एकजुट होकर अन्ना को सपोर्ट कर रहे थे। क्लासेस छोडक़र आए स्टूडेंट्स का जोश देखते ही बन रहा था। सिटी में कई जगह कैंडिल मार्च, सिग्नेचर कैंपेन ऑर्गनाइज किया गया। बड़े चौराहे में लेडीज ने एकजुट होकर अन्ना के समर्थन में सत्याग्रह किया। बिजली घर के बाहर केस्को कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर अपना समर्थन दिया। स्टूडेंट्स अपनी बाइक लेकर हर गली में निकले।

देना ही होगा अन्ना का साथ

समाज सेवी आशीष चौबे और बर्तन मार्केट के बिजनेसमैन ने मूलगंज से घंटाघर तक अन्ना के सपोर्ट में मार्च किया। आशीष चौबे ने बताया कि हम लोग आखिरी दम तक अन्ना का साथ देंगे। देश से भ्रष्टïाचार को मिटाना है तो अन्ना का साथ देना ही होगा। उन्होंने अन्ना के समर्थन में लोगों को पर्चे भी बांटे। अमरनाथ शुक्ला, राजू पाल के साथ सैकड़ों बिजनेसमैन ने मार्च में पार्टिसिपेट किया। इस दौरान बिजनेसमैन हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। बिजनेसमैन का कहना है कि गवर्नमेंट को अन्ना की बात मान लेनी चाहिए। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने भी यूआईईटी सेंटर से मार्च निकाला। आईआईटी के स्टूडेंटस के साथ ही नानकारी के  लोगों ने भी मार्च पास निकाला और अन्ना तुम संघर्ष करो जैसे नारे लगाए। हेट करप्शन संस्था ने अन्ना हजारे के सपोर्ट में बाइक रैली निकाली। संस्था की अध्यक्ष सबा यूनुस ने इस रैली का संचालन किया। वहीं सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सभी एडवोकेट ने अन्ना हजारे के सपोर्ट में काम नहीं किया। एडवोकेट्स का कहना है कि अगर हमने अन्ना का सपोर्ट नहीं किया तो हमारा आने वाला कल बहुत खराब होगा.