देशभर के 1.5 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे

इस एग्जाम में देशभर के 1.5 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। जेईई मेंस में 1.5 लाख स्टूडेंट्स का सेलेक्शन जेईई एडवांस के लिए किया गया था। एडवांस का एग्जाम 2 जून को लिया गया। इसमें जो भी स्टूडेंट सेलेक्ट हुए हैं, उन्हें उनकी रैंकिंगके अनुसार आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। इस एग्जाम में वही स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे, जो अपने बोर्ड के प्लस टू एग्जाम में 20 परसेंटाइल में शामिल थे।

और फिर अचानक से आया रिजल्ट

इससे पहले दो दिन पहले आए रिजल्ट को लेकर शाम तक संशय की स्थिति बनी हुई थी। दोपहर बाद अचानक से सोशल साइट्स पर रिजल्ट डिक्लेयर होने की खबर आने लगी। शाम 4 बजे रिजल्ट आने की खबर पूरे शहर में फैल गई। कुछ लोग दूसरों से कॉल कर इसको लेकर कंफर्म हो रहे थे, तो कुछ जेईई की साइट्स खोल कर देखने में लगे रहे। अचानक से 4.30 बजे पता चला कि जेईई एडवांस का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया।

प्रीति कुमारी

Rank- 6075

Marks - 163

Father's name - अफसर नाथ मिश्रा

Mother's name- नीलम मिश्रा

Strong subject - फिजिक्स

Weak subject - केमिस्ट्री

For relaxation- बॉलीवुड म्यूजिक सुनना

Playing styleद्ग - बैडमिंटन

Best entertaining movie - बर्फी

कल क्या करना है - पूरा शहर घूमूंगी

एग्जाम के बाद अब तक क्या किया?

मैं अपने घर बांका में कई बुक्स पढ़ी और घर का काम भी किया करती थी।

जेईई मेंस के बाद कैसे की पढ़ाई?

बहुत सारे टेस्ट दिए। पहले तीन-तीन घंटे फिर छह-छह घंटे टेस्ट सीरिज करती ही चली गयी।

जेईई एडवांस के लिए कितने घंटे की पढ़ाई?

12 घंटे तो हर दिन करना ही पड़ता था।

सफलता का श्रेय किसे देती हैं?

मम्मी-पापा और सर को, इन लोगों ने मेरे लिए जो सपना देखा था उसे पूरी कर पायी।

आईआईटी के बाद आगे क्या करना है?

अभी मंजिल दूर है। आगे की पढ़ाई बेहतर करनी है। इसके अलावा दूसरे स्टूडेंट को पढ़ाई में सपोर्ट करनी है।