खुलकर कह सकेंगे दिल की बात

Students  tension

Students,tension,frustration,ALLAHABAD university,ALLAHABAD news



Allahabad : सर, मैं बहुत कोशिश करती हूं फिर भी मेरा मन पढ़ाई में नहीं लगता, क्या करूं? सर, मैं बहुत कोशिश के बाद भी चीजों को याद नहीं रख पाता? सर, मुझे एग्जाम के समय बहुत फ्रस्टेशन होती है? वगैरहवगैरह। ऐसे बहुत से सवाल हैं जो स्टूडेंट्स के मन में उमड़ते घुमड़ते रहते हैं। जिन्हें किसी से शेयर करना स्टूडेंट्स के लिए डिफिकल्ट होता है। इनमें बहुत से ऐसे होते हैं जो अपनी प्राब्लम पर काबू पा लेते हैं। लेकिन बहुतेरे ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी प्राब्लम का सॉल्युशन नहीं मिलता। वह अपनी बात लम्बे समय तक मन में ही दबाए रखते हैं। यह स्थिति बेहद खतरनाक होती है और कभी कभी कॅरियर को डूबो देती है। बट, डोंट वरी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स से जुड़ी इसी तरह की प्राब्लम को गंभीरता से लिया है   

committee ने सौंप दी है report  

एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को किसी भी साइकोलाजिकल प्राब्लम से उबारने के लिए साइकोलाजिस्ट को एप्वाइंट करने का मन बनाया है। स्टूडेंट्स साइकोलाजिस्ट से सीधे सम्पर्क करके अपनी प्राब्लम का सॉल्युशन पा सकेंगे। इसके लिए डीएसडब्ल्यू डॉ। एआर सिद्दकी की ओर से प्लान भी तैयार किया गया है। जिसके बाद बनाई गई तीन मेम्बर्स की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार करके सौंप भी दी है। अब इस पर केवल मुहर भर लगनी बाकी है। इस कमेटी में साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रो। कोमिला थापा एवं डॉ। नीना कोहली और बायोकेमेस्ट्री के प्रो। एसआई रिजवी हैं. 

Foreign universities में hit है यह funda

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टूडेंट और टीचर एयू एडमिनिस्ट्रेशन के इस प्लान से खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अक्सर यह सुनने में आता है कि फलां स्टूडेंट ने भारी फ्रस्टेशन में सुसाइड कर लिया। इस प्लान के अमली जामा पहनने से इस तरह के इन्सीडेंट पर ब्रेक लगेगा। बता दें कि देश की कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और ज्यादातर फारेन यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स के लिए मनौवैज्ञानिकों को एप्वाइंट किया गया है। जिसका पाजिटिव इफेक्ट देखने को मिलता है. 

इनके लिए भी जारी हुआ मोबाइल नम्बर 

एयू एडमिनिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स की प्राब्लम्स को लेकर कितना गंभीर है। इसे केवल इस बात से समझा जा सकता है कि एयू ने हास्टल और डेलीगेसी में रहने वाले स्टूडेंट्स को भी किसी भी तरह की प्राब्लम का सॉल्युशन तत्काल मुहैया कराने के लिए डीएसडब्ल्यू और असिस्टेंट डीएसडब्ल्यू को आगे कर दिया है। इनके नाम और मोबाइल नम्बर सहित पूरी डिटेल जारी कर दी गई है। जिनसे स्टूडेंट्स कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही नए डीएसडब्ल्यू बोर्ड का गठन किया गया है. 

इनसे करें contact  

डॉ। एआर सिद्दीकी 9450608208
प्रो। केजे नसरीन 9335402654
प्रो। एस साहनी 9721446170
डॉ। आई मुखर्जी 9335100970
डॉ। सुनीत पाण्डेय 9935395465
डॉ। एपी ओझा 9415316737
डॉ। अनुपम पाण्डेय 9450627883
डॉ। आलोक प्रसाद 9415235342
डॉ। आरके आनन्द 9335101983
डॉ। केएन उत्तम 9839053071
डॉ। सुनीत द्विवेदी 9450587733
डॉ। एनपी वर्मा 9415993140
रोशन लाल 9455169014
डॉ। आरएस यादव 9415633420
डॉ। राजेश चन्द्रा 9451323489
डॉ। राजीव गिरी 9721563631
प्रो। एसआई रिजवी 9415305910
प्रो। पीके घोष 9415214079
प्रो। जेए अंसारी 9415177296
डॉ। केपी सिंह 9415309681
डॉ। ऋषीकांत पाण्डेय 9838925683
डॉ। आशीष खरे 9450618213
डॉ। नीलम मिश्रा 9415347999
डॉ। राजू 9454018245

committee ने सौंप दी है report  

एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को किसी भी साइकोलाजिकल प्राब्लम से उबारने के लिए साइकोलाजिस्ट को एप्वाइंट करने का मन बनाया है। स्टूडेंट्स साइकोलाजिस्ट से सीधे सम्पर्क करके अपनी प्राब्लम का सॉल्युशन पा सकेंगे। इसके लिए डीएसडब्ल्यू डॉ। एआर सिद्दकी की ओर से प्लान भी तैयार किया गया है। जिसके बाद बनाई गई तीन मेम्बर्स की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार करके सौंप भी दी है। अब इस पर केवल मुहर भर लगनी बाकी है। इस कमेटी में साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रो। कोमिला थापा एवं डॉ। नीना कोहली और बायोकेमेस्ट्री के प्रो। एसआई रिजवी हैं. 

Foreign universities में hit है यह funda

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टूडेंट और टीचर एयू एडमिनिस्ट्रेशन के इस प्लान से खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अक्सर यह सुनने में आता है कि फलां स्टूडेंट ने भारी फ्रस्टेशन में सुसाइड कर लिया। इस प्लान के अमली जामा पहनने से इस तरह के इन्सीडेंट पर ब्रेक लगेगा। बता दें कि देश की कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और ज्यादातर फारेन यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स के लिए मनौवैज्ञानिकों को एप्वाइंट किया गया है। जिसका पाजिटिव इफेक्ट देखने को मिलता है. 

इनके लिए भी जारी हुआ मोबाइल नम्बर 

एयू एडमिनिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स की प्राब्लम्स को लेकर कितना गंभीर है। इसे केवल इस बात से समझा जा सकता है कि एयू ने हास्टल और डेलीगेसी में रहने वाले स्टूडेंट्स को भी किसी भी तरह की प्राब्लम का सॉल्युशन तत्काल मुहैया कराने के लिए डीएसडब्ल्यू और असिस्टेंट डीएसडब्ल्यू को आगे कर दिया है। इनके नाम और मोबाइल नम्बर सहित पूरी डिटेल जारी कर दी गई है। जिनसे स्टूडेंट्स कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही नए डीएसडब्ल्यू बोर्ड का गठन किया गया है. 

इनसे करें contact  

डॉ। एआर सिद्दीकी 9450608208

प्रो। केजे नसरीन 9335402654

प्रो। एस साहनी 9721446170

डॉ। आई मुखर्जी 9335100970

डॉ। सुनीत पाण्डेय 9935395465

डॉ। एपी ओझा 9415316737

डॉ। अनुपम पाण्डेय 9450627883

डॉ। आलोक प्रसाद 9415235342

डॉ। आरके आनन्द 9335101983

डॉ। केएन उत्तम 9839053071

डॉ। सुनीत द्विवेदी 9450587733

डॉ। एनपी वर्मा 9415993140

रोशन लाल 9455169014

डॉ। आरएस यादव 9415633420

डॉ। राजेश चन्द्रा 9451323489

डॉ। राजीव गिरी 9721563631

प्रो। एसआई रिजवी 9415305910

प्रो। पीके घोष 9415214079

प्रो। जेए अंसारी 9415177296

डॉ। केपी सिंह 9415309681

डॉ। ऋषीकांत पाण्डेय 9838925683

डॉ। आशीष खरे 9450618213

डॉ। नीलम मिश्रा 9415347999

डॉ। राजू 9454018245