राजधानी के सभी महाविद्यालयों में आज छात्र संघ चुनाव के लिए होगा मतदान

डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर में आज ही आएगा परिणाम

डीएवी में रविवार को होगी मतगणना

देहरादून,

राजधानी के महाविद्यालयों में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा। दून में डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, और एसजीआरआर कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। डीएवी को छोड़कर सभी कॉलेज में देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। डीएवी में कल मतगणना होगी।

डीएवी में 9 सितंबर को काउंटिंग

छात्र संख्या के लिहाज से सबसे बडे़ डिग्री कॉलेज डीएवी में 6049 वोटर 26 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र सिंह बिष्ट आदित्य बिष्ट और सागर जोशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। महासचिव पद के लिए सचिन नैथानी, शूरवीर सिंह चौहान और शैलेंद्र परमार के बीच मुकाबला है। डीएवी में वोटरों को इस बार नोटा का विकल्प नहीं दिया गया है। डीएवी में मतगणना रविवार सुबह 9 बजे से शुरू होगी। रिजल्ट के शपथ ग्रहण आयोजित किया जाएगा।

ये प्रत्याशी मैदान में

अध्यक्ष-

आदित्य बिष्ट, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, सागर जोशी

उपाध्यक्ष-

सचिन त्रिवेदी, हिमानी भंडारी

सचिव-

सचिन नैथानी, शूरवीर सिंह चौहान, शैलेन्द्र परमार

सह-सचिव-

आकाश रावत, आयुषी बड़ोनी, काजल गुप्ता, दीपिका गौड़, मुस्कान गोयल, विजय थापा, सोनी बिष्ट

कोषाध्यक्ष-

आयुषी सकलानी, अंकित रौतेला, प्रिंयका नेगी, मयंक खड़ायात, मुस्कान सोनकर, विपिन पंत, शिवांगी सेठी, सौरभ कुमार

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-

अंजली चमोली, पंकज कुमार, रितिक मलिक

कुल वोटर- 6049

मतदान का समय- 9 से 2 बजे तक

मतगणना- रविवार सुबह 9 बजे से

-------------------------------

डीबीएस में 1524 वोटर, 47 प्रत्याशी

डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए रिकॉर्ड 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। कुूल 1524 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद पर मनबीर और सुधांशु जोशी में सीधा मुकाबला है। सचिव पद पर 3, उपाध्यक्ष पद पर 7, सचिव पद पर 2, सह सचिव 17, कोषाध्यक्ष पद पर 7 और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है। डीबीएस में सुबह 8.30 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। जो 1:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद 2 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना पूरी होते ही रिजल्ट घोषित कर प्राचार्य कक्ष में जीते हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

डीबीएस पीजी कॉलेज-

अध्यक्ष-

मनबीर सिंह, सुधांशु जोशी

उपाध्यक्ष-

अनिल कुमार, शिवानी, रजनी, साक्षी, सौरभ, श्रृति

रेखा का नोमिनेशन केंसिल

सचिव-

बिष्ट अंकित सिंह, जगत सिंह , मनोज राम, शिवम जोशी,

सहसचिव-

अमित, आंचल, अंकित, गोविंद, हेमंत, जगदीश, मोहित, प्रेम चन्द्र, राहुल कैंतुरा, राहुल नेगी, रुचिका, सौरभ, शिवानी, शुभम, श्रीनिवास, विशाल, विवेक

कोषाध्यक्ष-

अजय, अंकित, अंकिता, प्रांजल, प्रेरणा, रेशमा, संजना

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-

अमित, आशीष, करन, मनीषा, रोहन, संजय, सत्यम, श्रृष्टि, शुभम, सिमरदीप, सुबोध, सूरज

कुल वोटर- 1524

मतदान- 8.30 बजे से 1.30 बजे तक

मतगणना- 2 बजे से

------------------------------

एसजीआरआर में 15 उम्मीदवार मैदान में

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 1250 स्टूडेंट्स करेंगे। मतदान नौ बजे से प्रारंभ होकर एक बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 2 बूथ छात्राओं और 2 बूथ छात्रों के लिए बनाए गए हैं। मतदान के लिए महाविद्यालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र और फीस रसीद लाना अनिवार्य होगा। मतदान के लिए प्रवेश महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होगा। वोटिंग के बाद स्टूडेंट्स पुस्तकालय द्वारा से बाहर जाएंगे। मतदान के बाद दो बजे से मतगणना का कार्य होगा। मतगणना पूरी होने के बाद देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और इसके बाद शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा। यहां अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जबकि महासचिव पद पर दो उम्मीदवारों के बीच टक्कर रहेगी। सहसचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर दो-दो और कोषाध्यक्ष पद पर तीन-तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज-

अध्यक्ष-

गोरांगना क्षेत्री, गिरीश भट्ट, प्रविन्द गुप्ता

उपाध्यक्ष-

मोहम्मद आसिफ, वर्षा धीमान, सोनम

महासचिव-

शिवांग प्रताप, अकमल अली

सहसचिव-

दीपा भाटिया, दिव्या अरोड़ा

कोषाध्यक्ष-

शिवानी नेगी, आकिब रियाज, शानवर, रजत

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-

मृदुल भट्ट, दमनजीत सिंह

कुल वोटर- 1250

मतदान- 9 बजे से 1 बजे तक

मतगणना- 2 बजे से

-------------

एमकेपी पीजी कॉलेज में 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 2157 स्टूडेंट्स करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच, महासचिव व उपाध्यक्ष पद पर चार-ृचार, सहसचिव पर दो-ृदो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। जबकि कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी चार-चार उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 10. 30 बजे से दोपहर ढाई बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

प्रत्याशी

अध्यक्ष- सोनिया गौतम, चीनू, निवेदिता राज, मानसी आर्य व चेतना नेगी।

उपाध्यक्ष- निधि झिल्डियाल, हेमा मुंडेपी, मनीषा सहरावत व शिवानी थापा।

महासचिव-सोनाली रावत, पायल सिंह, जानवी जुगरान व शिल्पा।

सह सचिव- शीतल थापा व सलोनी कुमार।

कोषाध्यक्ष-मुस्कान रावत, तान्या गुसाईं, नाजिश अंसारी व नेहा सोनी।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि- प्रीति सैनी, अनीशा जोशी, अंकिता व कल्पना नयाल।

वोटर- 2157

मतदान- 10.30 से 2.30 बजे तक

मतगणना- 3 बजे से

----------------------

दून विश्वविद्यालय में पांच पदों पर चुनाव

दून विश्वविद्यालय के छात्र परिषद चुनाव में पांच पदों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में अभिषेक तलवार व बबलू कुमार सिंह और उर्वशी मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र भंडारी व अभिनंदन, महासचिव पद पर अमन रावत व शुभम मेहरा के बीच सीधी टक्कर रहेगी। इसके अलावा सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद भी दो-दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। सचिव पद पर नेहा पांडे व ऐश्वर्या कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए मोइज खान व सानिया गुप्ता के बीच मुकाबला होगा।