पूछे जाएंगे 50 सवाल
श्री जनकपुरी महोत्सव के कल्चरल कमेटी के कॉर्डीनेटर सचिन सारस्वत के अनुसार, जनकपुरी महोत्सव के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम 'प्रभु श्रीराम को जानो कांटेस्ट ऑर्गनाइज कराया जा रहा है। 27 अक्टूबर सुबह 10 बजे जनकपुरी (कमला नगर) स्थित सुमित राहुल मैमोरियल स्कूल में क्लास नौ से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज होने वाले क्विज कांटेस्ट में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम से संबधित 50 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक घंटे का टाइम दिया जाएगा.
पांच को होगी स्पीच
क्विज कांटेस्ट के अलावा भगवान राम के मर्यादित जीवन और उनके चरित्र पर स्टूडेंट्स के बीच स्पीच भी कराई जाएगी। इन कांटेस्ट के फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड विनर्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे।
52 स्कूल्स करेंगे पार्टिसिपेट
कांटेस्ट में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा के 52 स्कूल्स के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। एसोसिएशन के पे्रसीडेंट संजय तोमर के अनुसार स्कूल्स से सिलेक्टेड स्टूडेंट्स कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करेंगे.