सीधे 12 को होगी वोटिंग

चुनाव अधिकारी प्रो। कृपा शंकर जायसवाल ने बताया है कि कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद अब सभी प्रत्याशियों को 10 सितम्बर तक नियमों को पालन करते हुए चुनाव प्रचार की परमिशन दी जाएगी। जबकि 12 सितम्बर को सीधे अब वोटिंग से जीत-हार का फैसला होगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अध्यक्ष पद से अनुज कुमार सिंह तथा महामंत्री पद से सुदीप्त कुमार ने नाम वापस लिया है।

दो की जीत है पक्की

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री के अलावा छह फैकल्टी रिप्रेजेंटेटिव्स के पदों में से दो फैकल्टीज से एक-एक ही नाम आये हैं जिनका निर्विरोध जीतना तय है। जबकि मानविकी संकाय में तीन, शिक्षा संकाय, वाणिज्य तथा विधि संकाय में दो-दो कैंडिडेट्स के बीच मुकाबला होगा।

अब ये रह गये हैं मैदान में

अध्यक्ष: अखिलेश कुमार उपाध्याय, हरि नारायण सिंह, शालिनी यादव, कमलेश कुमार यादव, महेश सिंह, राहुल द्विवेदी।

उपाध्यक्ष: सुजीत पाण्डेय, सुधांशु सेठ, विकास राय, अदनान खां, राम प्रकाश, आलोक रंजन।

महामंत्री: आशीष कुमार मौर्य, आकाश कुमार सोनकर, प्रिंस सिंह, मनीष यादव, विकास सिंह।

पुस्तकालय मंत्री: अंकिता गौड़, अविनाश जायसवाल, अशोक चौहान, किशन गुप्ता, नितेश कुमार मौर्या, रणधीर कुमार सरोज, सुप्रिया

हाईलाइट्स

- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री के तीन पदों पर छह-छह कैंडिडेट्स हैं लड़ाई में।

- पुस्तकालय मंत्री पोस्ट के लिए सर्वाधिक 7 कैंडिडेट्स के बीच होगी फाइट।

- छह फैकल्टीज रिप्रेजेंटेटिव्स में से दो फैकल्टी से सिर्फ एक-एक कैंडिडेट जिनका निर्विरोध जीतना तय है।

- चार फैकल्टीज रिप्रेजेंटिव पदों के लिए नौ के बीच होगा मुकाबला।

- इस बार छात्रसंघ चुनाव मैदान में सिर्फ तीन फीमेल कैंडिडेट्स हैं।