-गोविंदनगर थाने में तैनात है दरोगा, एसीएमएम-3 कोर्ट में हुआ था पेश

-कोर्ट के आदेश पर कस्टडी में लिया गया, सिपाही को गच्चा देकर हुआ फरार

KANPUR : शहर के कप्तान पुलिस की छवि को सुधारने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटे हुए हैं, लेकिन बिगड़ैल दरोगा पुलिस की साख पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को तो एक बिगड़ैल दरोगा ने कोर्ट में अभद्रता कर सारी हद ही पार कर दी। कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसको कस्टडी में लेने का आदेश दिया तो वो वहां से फरार हो गया। अब उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख

गोविंदनगर में रहने वाले मदन लाल भाटिया ने 156 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसीएमएम अभय नारायण की कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। एडवोकेट अनन्त शर्मा के मुताबिक कोर्ट से तलब किए जाने पर दरोगा अमरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दाखिल की थी, लेकिन उस रिपोर्ट में कुछ खामियां होने से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुई। जिस पर कोर्ट ने दरोगा को तलब किया, लेकिन वे पेश नहीं हुए। कई बार सम्मन जारी होने के बाद भी वो न तो कोर्ट में पेश हुए और न ही उन्होंने हाजिरी माफी दाखिल की। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रकीर्ण वाद दर्ज कर दिया। एडवोकेट अनन्त शर्मा के मुताबिक शनिवार को दरोगा कोर्ट में पेश तो हुए, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कोर्ट में अभद्रता कर दी। जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनको कस्टडी में लेने का आदेश दे दिया।