- संस्तुति करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

LUCKNOW: मामूली जांचों में कई-कई चक्कर कटवाने वाली पुलिस अपराधियों को लाइसेंस की संस्तुति करने में कितनी दरियादिली दिखाती है, इसकी बानगी बुधवार को सामने आई। काकोरी एरिया में पुलिस की संस्तुति पर एक अपराधी रिवॉल्वर का लाइसेंस पाने में सफल रहा। हालांकि अज्ञात इन्फॉर्मेशन में इस करतूत का खुलासा हुआ। एसएसपी ने संस्तुति करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

आरोप पाए गए सही

पुलिस प्रवक्ता आलोक पाठक ने बताया कि दुबग्गा निवासी मो। तारिक के बारे में शिकायत मिली कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं पर, फिर भी उसे रिवॉल्वर का लाइसेंस मिल गया। इस शिकायत की जांच सीओ मलिहाबाद श्यामाकांत त्रिपाठी को सौंपी गई। सीओ त्रिपाठी की जांच में मो। तारिक पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उन्होंने उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर दी।

दारोगा पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही मो। तारिक के आर्म लाइसेंस की जांच रिपोर्ट में संस्तुति लगाने वाले एसआई गौरीशंकर पाल के खिलाफ बैड इंट्री व सत्यनिष्ठा रोकने संबंधी कार्रवाई के आदेश दिये गये।