- विजिलेंस ने की कार्रवाई, जमीन पर 144 की रिपोर्ट देने लिए 20 हजार लेते पकड़ा

- जक्कनपुर थाने में पोस्टेड है 2009 बैच का एसआई कपेन्द्र सिंह

PATNA : विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को जक्कनपुर थाना के एसआई को ख्0 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। कपेन्द्र सिंह वर्ष ख्009 बैच का एसआई है। कपेन्द्र के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो में राजेन्द्र सिंह यादव ने कंप्लेन दर्ज करवाई थी। राजेन्द्र अरवल जिला, करपी थाना के बैर बिगहा का रहने वाला है। उसने शिकायत की थी कि उसकी जमीन पर धारा क्ब्ब् की रिपोर्ट देने के लिए कपेन्द्र ने ख्0 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। विजिलेंस ने आरोप का सत्यापन करवाया और रिश्वत मांगने का प्रमाण मिलने के बाद सीनियर डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर रेड की। बुधवार की दोपहर टीम पहुंची और थाना परिसर में ही रुपये लेने कपेन्द्र पहुंचा, थाने में ही रंगे हाथों उसे दबोच लिया गया।

थाने में रही सरगर्मी

कपेन्द्र के गिरफ्तार होते ही थाने में हलचल मच गई। कई लोग तो समझ भी नहीं पाये। थानाध्यक्ष भी उस वक्त थाने में ही मौजूद थे। वे लोग भी आये तो सच्चाई पता चली। थाने में कपेन्द्र इस कार्रवाई के बाद शॉक्ड था और अपना सिर पकड़कर बैठ गया। उसे पानी पिलाया गया। उसे विजिलेंस कोर्ट -क् पटना में ही पेश किया जाएगा। इस साल अबतक विजिलेंस ब्यूरो की ओर से फ् ट्रैप कराये गये जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।