-नेकपुर में महिला ने भाई की शादी में पहले जाने से मना करने पर उठाया आत्मघाती कदम

BAREILLY: नेकपुर सुभाषनगर में एक महिला ने फंदे पर लटककर जान दे दी। महिला भाई की शादी में पहले जाने की जिद रही थी लेकिन पति ने रुपए न होने के चलते एक दिन बाद जाने की बात कही थी। जिस वक्त महिला ने सुसाइड किया, उस वक्त महिला का पति और बेटा उसी कमरे में नीचे फर्श पर सो रहे थे, लेकिन उन्हें एहसास ही नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि कमरे में कूलर चल रहा था, जिसके शोर के चलते कोई आवाज नहीं आयी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया। इसे लेकर पुलिस से भी कहासुनी हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद ही शव परिजनों को सुपुदर्1 किया।

पानी पीने उठा बेटा तो चला पता

30 वर्षीय कोमल का मायका सुनगढ़ी पीलीभीत में है। उसकी 14 मई 2011 को नेकपुर निवासी टैंकर ड्राइवर अमर सिंह से शादी हुई थी। उसके दो बच्चे 6 वर्षीय बेटा अभय और 4 वर्षीय बेटी राधिका है। कोमल के भाई विजय की 19 अप्रैल को शादी है। उसके पिता दो दिन पहले उसे लेने भी आए थे। सैटरडे रात में कोमल ने अमर सिंह से कहा कि उसे शादी में जाना है तो अमर सिंह ने कहा कि रुपयों का इंतजाम हो जाए तो वह एक दिन बाद चली जाए। इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में कोमल बेड पर सो गई और अमर सिंह, बेटे अभय के साथ फर्श पर सो गया। रात में करीब ढाई बजे अभय पानी पीने के लिए उठा तो उसने पिता को जगाया। पिता ने लाइट जलाई तो देखा कि कोमल फंदे पर लटकी हुई है। कोमल ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाया था।