Subject combination बना रहा घनचक्कर


Allahabad: अगर आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फस्र्ट ईयर में एडमिशन लेने वालों की लिस्ट में हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही है। यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को एक ऐसी पजल में उलझा दिया है जिसे सॉल्व करना स्टूडेंट्स के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यह पजल है सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की। जी हां, बीए व बीएससी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन काउंसलिंग के दौरान भरना है। लेकिन प्रॉब्लम यह है कि सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन क्या होगा? इसकी डिटेल यूनिवर्सिटी ने कहीं भी प्रोवाइड नहीं करा रखी है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स सीनियर्स व प्रोफेसर्स से कॉम्बिनेशन पता करने के लिए भटक रहे हैं. 

क्या है subject combination? 
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए में 17 सब्जेक्ट व बीएससी मैथ व बायो में तकरीबन 14 सब्जेक्ट है। फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को तीन सब्जेक्ट लेने होते हैं। खास बात यह है कि तीनों सब्जेक्ट्स का कॉम्बिनेशन यूनिवर्सिटी ने फिक्स कर रखा है। मसलन, अगर स्टूडेंट्स डिफेंस स्टडीज सब्जेक्ट लेना चाहते हैं तो उनके पास एक कॉम्बिनेशन इकोनॉमिक्स, इंग्लिश लिटरेचर व डिफेंस स्टडीज का है। इसी तरह से हर सब्जेक्ट के अपने-अपने अलग कॉम्बिनेशन का गु्रप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बना रखा है। इस कॉम्बिनेशन में प्रत्येक में तीन सब्जेक्ट होते हैं। बीए व बीएससी के एडमिशन दोनों में यही हाल हैं. 

सिर्फ क्च्र में है 100 Combination 
कॉम्बिनेशन की यह पजल इसलिए स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है कि इसमें करीब 100 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन सिर्फ बीए में है। वहीं बीएससी मैथ में 7 व बायो में 6 कॉम्बिनेशन गु्रप है। बड़ी मुश्किल बीए वालों के लिए है। स्टूडेंट्स को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर कॉम्बिनेशन का क्या सब्जेक्ट गु्रप लिया जाए? गौर करने वाली बात है कि न तो इलाहबाद यूनिवर्सिटी के एडमिशन ब्राशर और न ही अन्य जगह इसकी कोई इंफार्मेशन स्टूडेंट्स को प्रोवाइड की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास सिवाए घनचक्कर बनने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. 

कुछ ऐसा है Combination का गणित 
एयू में बीए की काउंसलिंग में स्टूडेंट्स के पास तकरीबन 100 सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन की च्वाइस होगी। इसमें अरबी के साथ पांच कॉम्बिनेशन, एजुकेशन के साथ 9, हिन्दी में 6, मैथ में 6, मेडुअल हिस्ट्री में 11, मार्डन हिस्ट्री में  4, पेंटिंग में 3, फारसी में 5, फिलासफी में 2, अंग्रेजी में 7, ज्योग्राफी में 5, हिन्दी में 2, फोटोग्राफी में 5, पोलिटिकल साइंस में 5, साइकालजी में 1, संस्कृत में 9, सितार में 4, तबला में 4, उर्दू में 3 एवं वोकल के साथ 5 कॉम्बिनेशन है. 

क्या पैसे के चलते बॉशर से गायब हो गए पेज 
चौंकाने वाली यह है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ब्राशर में लास्ट ईयर तक सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन गु्रप को पब्लिश किया जाता था। लेकिन इस साल के एडमिशन ब्राशर में इसकी कोई डिटेल्स उपलब्ध नहीं करवाई गई है। यूनिवर्सिटी के सोर्स बताते हैं कि पैसे की कमी से जूझने के चलते यूनिवर्सिटी ने ब्राशर की छपाई रेट को सस्ता करने के लिए उसके पेज हटा दिए गए हैं। फिलहाल, यूनिवर्सिटी की इस वर्किंग के चलते स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ रहा है. 

31 जुलाई से काउंसलिंग
 हॉस्टल में दौड़ अभी से एयू में 31 जुलाई से बीएससी के एडमिशन की काउंसलिंग स्टार्ट हो रही है। वहीं बीए व बीकॉम में पांच अगस्त से एडमिशन स्टार्ट हो रहा है। लेकिन सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के चक्कर में स्टूडेंट्स को अभी से हॉस्टल में सीनियर्स के पास दौड़ लगा रहे है। एक स्टूडेंट विनित कहते हैं कि अभी से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन पता चल जाएं तो मन माफिक सब्जेक्ट चूज कर लिया जाए. 

यूनिवर्सिटी इस बात को समझ रही है। इसके लिए प्रवेश भवन के नोटिस बोर्ड पर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की लिस्ट काउसंलिंग के टाइम भी मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।  
बीएन सिंह, डाइरेक्टर एडमिशन                                             

क्या है subject combination? 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए में 17 सब्जेक्ट व बीएससी मैथ व बायो में तकरीबन 14 सब्जेक्ट है। फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को तीन सब्जेक्ट लेने होते हैं। खास बात यह है कि तीनों सब्जेक्ट्स का कॉम्बिनेशन यूनिवर्सिटी ने फिक्स कर रखा है। मसलन, अगर स्टूडेंट्स डिफेंस स्टडीज सब्जेक्ट लेना चाहते हैं तो उनके पास एक कॉम्बिनेशन इकोनॉमिक्स, इंग्लिश लिटरेचर व डिफेंस स्टडीज का है। इसी तरह से हर सब्जेक्ट के अपने-अपने अलग कॉम्बिनेशन का गु्रप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बना रखा है। इस कॉम्बिनेशन में प्रत्येक में तीन सब्जेक्ट होते हैं। बीए व बीएससी के एडमिशन दोनों में यही हाल हैं. 

सिर्फ क्च्र में है 100 Combination 

कॉम्बिनेशन की यह पजल इसलिए स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है कि इसमें करीब 100 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन सिर्फ बीए में है। वहीं बीएससी मैथ में 7 व बायो में 6 कॉम्बिनेशन गु्रप है। बड़ी मुश्किल बीए वालों के लिए है। स्टूडेंट्स को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर कॉम्बिनेशन का क्या सब्जेक्ट गु्रप लिया जाए? गौर करने वाली बात है कि न तो इलाहबाद यूनिवर्सिटी के एडमिशन ब्राशर और न ही अन्य जगह इसकी कोई इंफार्मेशन स्टूडेंट्स को प्रोवाइड की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास सिवाए घनचक्कर बनने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. 

कुछ ऐसा है Combination का गणित 

एयू में बीए की काउंसलिंग में स्टूडेंट्स के पास तकरीबन 100 सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन की च्वाइस होगी। इसमें अरबी के साथ पांच कॉम्बिनेशन, एजुकेशन के साथ 9, हिन्दी में 6, मैथ में 6, मेडुअल हिस्ट्री में 11, मार्डन हिस्ट्री में  4, पेंटिंग में 3, फारसी में 5, फिलासफी में 2, अंग्रेजी में 7, ज्योग्राफी में 5, हिन्दी में 2, फोटोग्राफी में 5, पोलिटिकल साइंस में 5, साइकालजी में 1, संस्कृत में 9, सितार में 4, तबला में 4, उर्दू में 3 एवं वोकल के साथ 5 कॉम्बिनेशन है. 

क्या पैसे के चलते बॉशर से गायब हो गए पेज 

चौंकाने वाली यह है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ब्राशर में लास्ट ईयर तक सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन गु्रप को पब्लिश किया जाता था। लेकिन इस साल के एडमिशन ब्राशर में इसकी कोई डिटेल्स उपलब्ध नहीं करवाई गई है। यूनिवर्सिटी के सोर्स बताते हैं कि पैसे की कमी से जूझने के चलते यूनिवर्सिटी ने ब्राशर की छपाई रेट को सस्ता करने के लिए उसके पेज हटा दिए गए हैं। फिलहाल, यूनिवर्सिटी की इस वर्किंग के चलते स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ रहा है. 

31 जुलाई से काउंसलिंग

 हॉस्टल में दौड़ अभी से एयू में 31 जुलाई से बीएससी के एडमिशन की काउंसलिंग स्टार्ट हो रही है। वहीं बीए व बीकॉम में पांच अगस्त से एडमिशन स्टार्ट हो रहा है। लेकिन सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के चक्कर में स्टूडेंट्स को अभी से हॉस्टल में सीनियर्स के पास दौड़ लगा रहे है। एक स्टूडेंट विनित कहते हैं कि अभी से सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन पता चल जाएं तो मन माफिक सब्जेक्ट चूज कर लिया जाए. 

यूनिवर्सिटी इस बात को समझ रही है। इसके लिए प्रवेश भवन के नोटिस बोर्ड पर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की लिस्ट काउसंलिंग के टाइम भी मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।  

बीएन सिंह, डाइरेक्टर एडमिशन