DEHRADUN: इस महीने की आखिरी तारीख तक अपने बैंक खाते की डिटेल पूर्ति विभाग में जमा न कराने वाले एपीएल कार्ड धारकों को सब्सिडी नहीं मिल पाएगी। इसी माह से एपीएल उपभोक्ताओं को उनके खाते में कैश सब्सिडी दी जानी है। जिसके लिए कार्डधारकों से विभाग ने फ्0 नवंबर तक बैंक डिटेल्स मांगी हैं।

 

50 हजार की डिटेल पेंडिंग

जिला पूर्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब एक लाख एपीएल कार्डधारकों ने ही अपने बैंक अकाउंट की डिटेल विभाग को दी है। जिले में करीब डेढ़ लाख एपीएल उपभोक्ता हैं, करीब भ्0 हजार उपभोक्ताओं की डिटेल अपडेट होनी अभी बाकी है।

 

आधी राशन, अाधी सब्सिडी

अभी तक एपीएल उपभोक्ताओं को भ् किलो चावल व क्0 किलो गेहूं दिया जा रहा था, लेकिन अब उन्हें आधी राशन मिलेगी। एपीएल कार्डधारकों को अब ढाई किलो चावल और पांच किलो गेहूं दिया जाएगा। आधी राशन के बदले उन्हें 7भ् रुपए प्रतिमाह सब्सिडी दी जाएगी, जो सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।

 

 

एपीएल उपभोक्ताओं को इसी महीने से राशन के बदले सब्सिडी दी जानी है। हमने एपीएल कार्डधारकों से उनकी बैंक डिटेल मांगी है, इसके लिए फ्0 नवंबर आखिरी तिथि तय की गई है। इस तिथि तक जो कार्डधारक अपनी बैंक डिटेल जमा नहीं कराएगा, उसे सब्सिडी नहीं मिल पाएगी।

विपिन कुमार, डीएसओ, देहरादून.