10 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म

रजिस्ट्रार ने बताया कि 22 मई से फॉर्म भरने की शुरूआत होगी, वहीं स्टूडेंट्स 10 जून तक अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद ई-चालान के थ्रू एग्जामिनेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 जून तय की गई है। चालान इलाहाबाद बैंक में जमा किए जाएंगे। फॉर्म की हार्डकॉपी गोरखपुर यूनिवर्सिटी भेजने की लास्ट डेट 20 जून है। बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर और बीपीएड का एंट्रेंस नहीं कराया जाएगा। जिन कॉलेजेस में यह कोर्स है, वह अपने लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराकर एडमिशन कर सकते सकते हैं।

2010 से पहले पासआउट नहीं भर सकेंगे फॉर्म

एडमिशन कमेटी ने एक और इम्पार्टेंट डिसीजन लिया है। इसके तहत 2010 से पहले के इंटर पासआउट स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर सकेंगे। यूजी लेवल के एंट्रेंस एग्जाम 1 से 4 जुलाई के बीच दो मीटिंग में कंडक्ट किए जाएंगे। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए एग्जामिनेशन फीस 750 रुपए, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 400 रुपए तय की गई है।

इम्पॉर्टेंट डेट्स

फार्म भरने का प्रॉसेस स्टार्ट  - 22 मई

फॉर्म भरने की लास्ट डेट  - 10 जून

फीस डिपाजिट करने की लास्ट डेट    - 15 जून

हार्डकॉपी सबमिट करने की लास्ट डेट - 20 जून

एंटें्रस एग्जाम      - 1 से 4 जुलाई