सहारा मिलन यात्रा के साथ इलाहाबाद पहुंचे सुब्रत रॉय सहारा ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद

ALLAHABAD: सहारा इंडिया परिवार एक फरवरी को 40वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसे सहारा ने संकल्प वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए परिवार की ओर से देश के 18 शहरों में सहारा मिलन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। मुझे गर्व है कि मैं विश्व के विशालतम परिवार के 14 लाख से ज्यादा सदस्यों का मुख्य अभिभावक हूं। यह बातें सहारा इंडिया परिवार के मुख्य कार्यकर्ता सुब्रत राय सहारा 'सहाराश्री' ने शनिवार को इलाहाबाद में 40वीं वर्षगांठ के आगाज के अवसर पर कही।

सेबी के पास जमा है 19 हजार करोड़

सहाराश्री ने बताया कि हमने माननीय न्यायालय में याचना की है कि 2012 से सहारा-सेबी खाते में लगातार धन जमा कराया गया है। आज की तारीख में सेबी के पास सहारा के लगभग 19 हजार करोड़ रुपए जमा हैं। दूसरी ओर विगत 60 महीनों में सेबी ने निवेशकों को मात्र 64 करोड़ रुपए ही लौटाए हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सभी के साथ विपरीत परिस्थितियां आती हैं। ऐसे मुश्किल समय में जो लोग कमजोर होते हैं बिखर जाते हैं। जबकि मुश्किलों से लड़ने वाला इंसान और ज्यादा निखर जाता है। मुझे खुशी है कि सहारा इंडिया परिवार भी और मजबूत होकर निखरा है।