ranchi@inext.co.in
RANCHI : राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से बिजली सब्सिडी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सब्सिडी उन्हें दी जाएगी, जिनके यहां मीटर लगा हो। हालांकि, वैसे उपभोक्ता, जिनके घरों में मीटर नहीं लगा है, उन्हें भी सब्सिडी का लाभ दिसंबर तक मिलेगा, लेकिन इस बीच उन्हें हर हाल में मीटर लगवा लेना होगा, वरना सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इस बाबत ऊर्जा विभाग ने मंगलवार को संकल्प जारी कर दिया।

 

रिर्सोर्स गैप देगी सरकार

ऊर्जा विभाग के संकल्प के अनुसार, सरकार बिजली वितरण निगम को रिर्सोर्स गेप में दी जानी वाली 2500 करोड़ रुपए के बदले 2000 करोड़ रुपए का सब्सिडी के तौर वहन करेगी। इधर, सब्सिडी राशि सहित नए टैरिफ प्लान से बिजली वितरण निगम को 6000 करोड़ रुपए का राजस्व की प्राप्ति होने का अनुमान लगाया गया है।

 

एक मई से लागू होनी थी नई दर

राज्य नियामक आयोग के निर्देशानुसार सब्सिडी का लाभ पहली मई से लागू किया जाना था। इस बाबत सरकार ने कैबिनेट में इसका निर्णय लेकर भारत निर्वाचन आयोग को मंजूरी के लिए भेजा था, मगर आयोग ने आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर इसे 31 मई के बाद लागू करने का सुझाव दिया था। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 27 अप्रैल को नया बिजली टैरिफ जारी कर 1 मई से नई दरें लागू करने की घोषणा की थी।

 

यह है सब्सिडी का पूरा प्लान

1- 200 यूनिट प्रति माह तक

200 यूनिट तक प्रति माह बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता को 690 भुगतान करना होगा। लागू नए टैरिफ में 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ता जो 1.60 रुण्प्रति यूनिट बिल देते थे ,उनका नया दर 4.75 रुपये हुआ है। इस 3.15 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के विरूद्ध सरकार 3 रु प्रति यूनिट सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।

2-201-500 यूनिट तक

201 से 500 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं का पुराना दर 3.00 प्रति यूनिट से बढ़कर 5.50 रुपए कर दिया गया था। इस पर सरकार 1.50 रुपए सब्सिडी देगी। यानि कि 1 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। उपभोक्ताओं को अब 4.00 प्रति यूनिट देय होगा।

 

3-कुटीर ज्योति उद्योग

कुटीर ज्योति उद्योग का पुराना दर 1.25 रुपए से बढ़ाकर 4.40 रुपए कर दिया गया था। इसमें सरकार 3.00 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी दे रही है। यानि 15 पैसे की ही बढ़ोतरी हुई। ऐसे उपभोक्ताओं को 1.40 रुपए प्रति यूनिट के दर बिजली बिल भुगतान करना होगा।