-माइक्रो वॉस्कुलर सर्जरी से किया गया ऑपरेशन

-हाथ की कटी नस को जोड़ डॉक्टर ने दिया गुड न्यूज

PATNA: पीएमसीएच के ऑर्थो डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार ने अपने क्लीनिक में ख्म् साल के एक युवक की हाथ को बेकार होने से बचा लिया है। डॉ राजीव कुमार ने बताया कि ऐसे ऑपरेशन बेहद कम ही होते हैं। हालांकि ऐसी जरूरत प्राय: रहती है। चंडी, नालंदा के रहने वाले ख्म् साल के सुदामा पासवान का दाहिना हाथ ऑटो से एक्सीडेंट के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसमें उसके हाथ की नस की नली कट गई थी। ऑपरेशन एक नवंबर को किया गया था, पर करीब ख्क् दिनों के ऑब्जरवेशन के बाद यह नॉर्मल हो गया। इसे रिवास्कुलाइजरेश की प्रॉसीजर के तहत किया गया। यह पूरी तरह से अब नॉर्मल हो गया है। डॉ राजीव ने बताया कि इसमें प्रभावित दाहिने हाथ की नस को जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अगर नर्सो की वेसेल को नहीं जोड़ा जाता, तो हाथ का पूरा हिस्सा ही सड़ जाता। इसलिए अगर ऐसी स्थिति हो तो उसे जल्द से जल्द एडमिट किया जाना चाहिए। इसके लिए ट्रामा केयर को बढ़ावा देने और ऐसे केसेज के बारे में लोगों को अवेयर करने की जरूरत है।