- आज डीपीएस में होगा भाजपा के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन

- लगभग 25 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद

- वेस्ट यूपी की 71 विधान सभाओं के वर्कर लेंगे हिस्सा

Meerut : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को मेरठ पहुंचेंगे। उनके आगमन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शाह तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बुधवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

समय-स्थान

- बागपत रोड स्थित डीपीएस में होगा कार्यक्रम

-दिल्ली से बाई रोड पहुंचने का समय 12 बजे

उमड़ेगी भीड़

- कार्यक्रम स्थल पर लगी कुर्सियों की संख्या 18000

- रैली में अपेक्षित कार्यकर्ताओं की संख्या 25000

- सम्मेलन में वेस्ट के 19 जिलों से पहुंचेंगे बूथ अध्यक्ष

- 71 विधान सभाओं के कार्यकर्ता लेंगे भाग

- सभी 25 हजार कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था

वाहन-पार्किग

- निजी वाहनों से पहुंचने वालों की संख्या 7000

- सम्मेलन में पहुंचने वाली बसों की संख्या 300

- इसके अलावा निजी वाहनों की संख्या रहेगी 700

- शहर में चार स्थानों पर बनाई पार्किंग

ऐसा होगा मंच

- मंच 9 फुट ऊंचा, 20 फुट लंबाई 40 फुट चौड़ाई

- मंच पर बैठने वाले नेताओं की संख्या 12

- मंच से कार्यकर्ताओं की कुर्सी की दूरी 30 मीटर

सुरक्षा व्यवस्था

- मंच की सुरक्षा में एक कपनी सीआरपी

- बाहरी सुरक्षा में यूपी पुलिस कम से कम 100 जवान

- बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड टीम की निगरानी

वर्जन

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की सभी तैयारी पूर्ण हो गई हैं। पार्किंग से लेकर मंच तक सभी की अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

-राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद

---

कार्यक्रम के लिए कुछ कार्यकर्ता शाम को ही मेरठ पहुंच गए हैं। साथ ही वेस्ट के 19 जिलों से कार्यकर्ता आने हैं। जिनका खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।

-शिव कुमार राणा, जिलाध्यक्ष

---

अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। वे रात्रि 9 बजे मेरठ पहुंच जाएंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात रहेगा। जेड श्रेणी की सुरक्षा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हासिल है, ऐसे में प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

-केशव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, मेरठ