कॉमन लॉ इंट्रेंट टेस्ट में पहले ही प्रयास में शुभ ने किया प्रयागराज टॉप

prayagraj@inext.co.in

कॉमन लॉ इंट्रेंट टेस्ट में प्रयागराज के शुभ मित्तल ने पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने आल इंडिया 8वीं रैंक सिक्योर करके प्रयागराज का टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. उनकी सफलता से पूरा परिवार गदगद है.

शुक्रवार को घोषित हुआ रिजल्ट

बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2019 का रिजल्ट शुक्रवार की शाम घोषित किया. प्रयागराज के रहने वाले शुभ मित्तल ने इसमें 172.75 अंक प्राप्त किये हैं. उनकी देश में आठवीं रैंक है. इसके चलते वह प्रयागराज के टॉपर बने हैं. इसमें देश भर के करीब 50000 छात्र शामिल हुए थे. इस सफलता से शुभ को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रथम रैंकिंग वाली एनएलएसयूआई बंगलुरु में दाखिला मिलना तय हो गया है.

बीएचएस व संस्कार के छात्र रहे हैं शुभ

पन्नालाल रोड के रहने वाले शुभ मित्तल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आईसीएसई बोर्ड से 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की. उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई बीएचएस और 12वीं की शिक्षा संस्कार इंटरनॅशनल स्कूल से ग्रहण की है. शुभ के पिता श्री विपुल मित्तल हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं. वह प्रापर्टी डीलिंग के बिजनेस भी जुड़े हैं. मां श्रीमती सीपी मित्तल गृहणी हैं. उनकी बड़ी बहन मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. शुभ अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनो को देते हैं. भविष्य में शुभ विदेश से पढ़कर दिल्ली में अपनी लॉ फर्म खोलनेच्की इच्छा रखते हैं. क्लैट आकांक्षी छात्रों को वे नित्य कड़ी मेहनत, टाइम मैनेजमेंट केज् साथ च्याज से ज्यादा मॉक-टेस्ट देने की हिदायत देते हैं.