-कंप्यूटर के जरिए बिग बी आपसे सवाल कर रहे थे। करोड़ों लोग आपके जवाब को टीवी पर सुन रहे थे और तालियां बजा रहे थे। सब कुछ डिजिटल हो रहा था। उस वक्त सोसाइटी के एक बड़े हिस्से से आप डिजिटली जुड़ी हुई थीं। आप खुद पर डिजिटल इंपैक्ट को किस तरह से देखती हैं?
पहले के जमाने में किसी को कोई भी इंफॉर्मेशन देना आसान नहीं था। अब तो पूरी तस्वीर ही बदल गई है। एक क्लिक पर पूरी दुनिया आपके सामने आ जाती है। घर बैठे-बैठे ही आपको सबकी खबर रहती है। ये सब डिजिटल मीडिया की वजह से ही तो है। टीवी, इंटरनेट, मोबाइल और बाकी गैजेट्स के जरिए लाइफ बहुत ईजी और फास्ट हो गई है।

-आपके केबीसी विनर बनने की चर्चा फेसबुक और ट्विटर पर भी खूब रही। आप सोसाइटी के डिजिटल कनेक्शन को किस तरह से देखती हैं?
हालांकि मैं फेसबुक पर एक्टिव नहीं रह पाती हूं पर इसके जरिए अपने फ्रेंड्स से कनेक्टेड रहती हूं। फेसबुक और ट्विटर ने लोगों के बीच एक इंटरफेस का काम किया है। किसी का अगर फोन नंबर भी आपके पास नहीं है बस फेसबुक पर एक मैसेज डाल दीजिए, रिप्लाई मिल जाएगा।

-फेसबुक और ट्विटर पर मिली बधाइयों से जुड़ा कोई एक्सपीरिएंस?

जब मैं केबीसी की विनर बनीं थी तो कनाडा से एक सिख फैमिली ने फेसबुक पर मैसेज करके मेरा नंबर मांगा। मुझे फोन कर उन्होंने मुबारकबाद दी। वे खुशी से रोने भी लगे। वे इतना प्राउड फील कर रहे थे जैसे उनकी खुद की बेटी केबीसी जीती हो। ये मेरी लाइफ का बहुत अच्छा मोमेंट था। इस डिजिटल कनेक्शन ने मेरे फैंस के साथ मेरे लव कनेक्शन का काम किया है.

-फेसबुक पर आपको और आपकी फैमिली को लाखों लोग देखते हैं? सोशल नेटवर्किंग नहीं होता तो शायद ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाता। इस बदलाव पर आपका कोई कमेंट?

ये बिल्कुल सच है कि अगर सोशल साइट्स नहीं होती तो मेरी फैमिली और मुझे इतना ज्यादा एक्सपोजर बिल्कुल नहीं मिल पाता। पहले अगर ऐसा कोई शो मैं जीतती भी तो उसका इंपैक्ट इतना लांग लास्टिंग नहीं रहता। मेरे शो जीतने के बाद लोग मुझे भूल जाते। पर अब इन सोशल साइट्स के जरिए सभी लोग जानते हैं कि ये सनमीत कौर हैं, ये इनके बच्चे हैं, इन्होंने केबीसी जीता था.

-ट्विटर पर आपकी प्रोफाइल नहीं है लेकिन अभी भी ढेरों बधाइयां वहां आपको मिल जाएंगी। उन बधाइयों को देखने और उन्हें थैंक्स कहने के लिए आप ट्विटर पर कब आ रही हैं?

अभी तो कुछ सोचा नहीं है। टाइम की बहुत शॉर्टेज रहती है। फेसबुक के लिए भी बहुत टाइम नहीं निकाल पाती हूं। अगर मैंने ट्विटर पर प्रोफाइल बना लिया और मैं उस पर ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाई तो मेरे फैंस मुझसे नाराज हो जाएंगे, जो मैं बिल्कुल नहीं चाहती हूं।

सना नूर के साथ हुई बातचीत के कुछ अंश