45 मिनट तक दबा रहा

बल्केश्वर में करीब पन्द्रह फुट गहरी सीवर की खुदाई चल रही है। सीवर खुदाई का ठेका अल्ट्राटेक कंपनी से अमित, संजय त्यागी, अरुण त्यागी ने ले रखा है। ट्यूजडे को शाम चार बजे जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। जहां दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। अचानक मिट्टी की ढाय गिरने से एक मजदूर शाहिद (28 साल) मूल निवासी मुरादाबाद 15 फुट गहरे सीवर में दब गया। जेसीबी सहित तीनों ठेकेदार मौके से फरार हो गये। पुलिस को कॉलोनी वालों ने सूचना देकर बुलाया। न्यू आगरा पुलिस ने आनन-फानन में दूसरी जेसीबी को बुलाकर लोगों की मदद से शाहिद को निकाला। शाहिद करीब 45 मिनट तक सीवर में ही दबा रहा जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं। साथी मजदूर ने उसे पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसएन के डॉक्टरों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मजदूर के शव को पीएम हाउस भेज दिया। मृतक शाहिद के घर मुरादाबाद सूचना दे दी गई।

मानकों की अनदेखी

बल्केश्वर में करीब दो महीने से सीवर खुदाई का काम चल रहा है। इस एरिया की मिट्टी रेतीली है। सीवर की खुदाई में ठेकेदार मानकों को अनदेखा कर खुदाई कर रहे हैं। सीवर की खुदाई 15 फुट गहरी हो रही है। जिसके लिए बाकायदा लकड़ी के फट्टे लगाकर खुदाई होनी चाहिए। मानकों के आधार पर सीवर की खुदाई न होने की शिकायत क्षेत्रिय लोगों ने कई बार की थी। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।